अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: वनडे सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगामी 22 अगस्त से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
हशमतुल्लाह शहिदी की अगुवाई वाली अफगान टीम, बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी।
पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनसे बेहतर खेल की उम्मीद की जा सकती है।
इस सीरीज में कुछ रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे, उन पर एक नजर डालते हैं।
बाबर
बतौर कप्तान 2,000 वनडे रन पूरे कर सकते हैं बाबर
बाबर ने अपने वनडे करियर में अब तक 100 मैचों में 59.17 की औसत के साथ 5,089 रन बनाए हैं।
वह रनों के मामले में मिस्बाह उल हक (5,089) को पीछे छोड़कर पाकिस्तान की ओर से प्रारूप में 12वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
बाबर ने कप्तान के तौर पर 72.08 की औसत से 1,730 रन बनाए हैं। वह कप्तान के तौर पर अपने 2,000 रन पूरे कर सकते हैं।
इमाम
इमाम-उल-हक पूरे कर सकते हैं अपने 3,000 वनडे रन
पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम ने अपने वनडे करियर में अब तक 59 मैचों में 51.30 की औसत के साथ 2,719 रन बनाए हैं।
वह 3,000 वनडे पूरे करने वाले पाकिस्तान के 22वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
इस बीच उनके पास रनों के मामले में सलमान बट्ट को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
बता दें कि पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान ने 36.82 की औसत से 2,725 रन बनाए हुए थे।
फखर जमान
इन बल्लेबाजों से आगे निकल सकते हैं फखर
सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने अपने वनडे करियर में 70 मैच खेले हैं, जिसमें 48.43 की औसत और 93.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,148 रन बना लिए हैं।
आगामी सीरीज में उनके पास रनों के मामले में उमर अकमल (3,194), कामरान अकमल (3,236) और मोईन खान (3,266) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
अगर वह ऐसा कर पाने में सफल हो पाते हैं, तो पाकिस्तान से 18वें सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे।
राशिद
एशियाई महाद्वीप में अपने 100 विकेट पूरे कर सकते हैं राशिद
एशियाई महाद्वीप पर राशिद खान ने अब तक 47 मैच खेले हैं, जिसमें 16.86 की औसत और 3.95 की उम्दा इकॉनमी रेट से 96 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है।
वह एशिया में 100 विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
उनके बाद एशिया महाद्वीप में खेलते हुए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट वाले अफगानी मोहम्मद नबी (80) हैं।
जानकारी
वॉटसन और फ्लिंटॉफ को पीछे छोड़ने के करीब हैं राशिद
राशिद ने अब तक 89 वनडे खेले हैं, जिसमें 18.52 की औसत से सर्वाधिक 167 विकेट अपने नाम किए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन (168) और एंड्रयू फ्लिंटॉफ (169) को पीछे छोड़ने के करीब हैं।
बल्लेबाजी
गुरबाज और जादरान पूरे कर सकते हैं अपने-अपने 1,000 रन
अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने वनडे करियर में 21 मैचों में 38.95 की औसत और 86.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 779 रन बनाए हैं। वह अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
इब्राहिम जादरान ने अपने अब तक के वनडे करियर में कमाल किया है। उन्होंने 14 वनडे मैचों में 62.41 की शानदार औसत के साथ 749 रन बना लिए हैं। वह भी अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।