Page Loader
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: इमाम उल हक ने वनडे करियर का 17वां अर्धशतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े 
इमाम उल हक ने वनडे करियर का 17वां अर्धशतक लगाया (तस्वीर: X/@ICC)

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: इमाम उल हक ने वनडे करियर का 17वां अर्धशतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े 

Aug 22, 2023
06:28 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। यह सीरीज श्रीलंका की सरजमीं पर खेली जा रही है। पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। एक तरफ पाकिस्तान का शीर्ष क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा तो वहीं इमाम ने संभलकर खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

कैसी रही इमाम की पारी?

इमाम ने मैच में 94 गेंद का सामना किया और 61 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 64.89 की रही। उन्हें छोड़कर शीर्ष-क्रम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। उनके साथी जोड़ीदार फखर जमान 4 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान बाबर आजम तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मोहम्मद रिजवान ने 21, आघा सलमान ने 7 और इफ्तिखार अहमद ने 30 रन की पारी खेली।

अफगानिस्तान 

अफगानिस्तान के खिलाफ इमाम ने लगाया दूसरा अर्धशतक 

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ इमाम का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने 3 मुकाबले खेले हैं और इसकी 2 पारियों में अर्धशतक जड़ चुके हैं। उन्होंने 88.50 की उम्दा औसत के साथ 177 रन बनाए हैं। इस दौरान बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज की स्ट्राइक रेट 71.37 की रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ इमाम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अपना पहला मैच साल 2018 में खेला था।

जानकारी

पिछले 4 वनडे में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं इमाम 

इमाम ने आखिरी 4 वनडे की 3 पारियों में अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 60, 24 और 90 के स्कोर बनाए थे। अब उन्होंने 61 रन की पारी खेली। पिछले 4 अंतरराष्ट्रीय पारियों में इमाम का तीसरा अर्धशतक है।

प्रदर्शन 

साल 2023 में कैसा रहा है इमाम का प्रदर्शन?

इमाम ने इस साल 6 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 42.00 की शानदार औसत के साथ 252 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन रहा है और उन्होंने इस साल 3 अर्धशतक लगाए हैं। इमाम ने साल 2023 में 79.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इस सीरीज के बाद पाकिस्तान को एशिया कप और उसके बाद वनडे विश्व कप 2023 खेलना है। ऐसे में इमाम से टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

करियर

कैसा रहा है इमाम का वनडे करियर?

इमाम ने पाकिस्तान के लिए अब तक 60 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 52.45 की औसत से 2,780 रन बनाए हैं। 151 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ इस खिलाड़ी ने 9 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में इमाम की स्ट्राइक रेट 82.51 की रही है। वह 7 बार नाबाद भी रहे हैं। इमाम ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।