अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: फजलहक फारूकी ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
हंबनटोटा में खेले दूसरे वनडे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 1 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज अपने नाम की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 300 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने 1 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी ने 9.5 ओवर में 7 की इकॉनमी से 69 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनका पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
प्रदर्शन
फारूकी ने इन बल्लेबाजों के विकेट चटकाए
फारूकी ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां (30), बाबर आजम (53) और शाहीन शाह अफरीदी (4) के विकेट चटकाए।
उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 2 और अब्दुल रहमान, मुजीब उर रहमान ने 1-1 विकेट लिया।
सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने 142 रन से जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 47.1 ओवर में 201 रन पर सिमट गई थी।
जवाब में अफगान टीम 59 रन पर ढेर हो गई थी। तीसरा वनडे 26 अगस्त को खेला जाएगा।
प्रदर्शन
फारूकी ने वनडे में लिए हैं 28 विकेट
फारूकी ने अपने करियर में अब तक 17 वनडे खेले हैं। इस दौरान 17 पारियों में उन्होंने 23.61 की औसत और 5.16 की इकॉनमी से 28 विकेट चटकाए हैं।
25 जनवरी, 2022 को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले फारूकी का इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/49 है।
इसके अलावा उन्होंने 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 21.85 की औसत और 6.51 की इकॉनमी से 27 विकेट अपने नाम किए हैं। 3/11 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।