अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार को श्रीलंका में खेला जाएगा।
पाकिस्तान पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है।
पाकिस्तान ने पहला मुकाबला 142 रन के विशाल अंतर से अपने नाम किया था। दूसरे मैच में टीम को 1 विकेट से जीत मिली थी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकता है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने पहले मैच में हथियार डाल दिए थे। हालांकि, दूसरे मैच में उन्होंने 300 रन बनाए।
एक समय तो ऐसा लग रहा था कि वह मुकाबला आसानी से जीत लेंगे, लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया। ऐसे में उन्हें खेल के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मोहम्मद सलीम सफी, अब्दुल रहमान, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकता है पाकिस्तान
पाकिस्तान ने भले ही दोनों मैच में जीत हासिल की हो, लेकिन उनका मध्यक्रम दोनों मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है।
ऐसे में आखिरी वनडे में उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा। आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ।
हेड टू हेड
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैचों के आंकड़े
अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक भी वनडे मुकाबला नहीं जीत पाई है। दोनों के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 5 बार आमना-सामना हुआ है।
पाकिस्तान ने पांचों मुकाबलों में बाजी मारते हुए अफगानिस्तान को धूल चटाई है।
हाल के वर्षों में अफगानिस्तान ने अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है। हालांकि, अहम मौकों पर फिसलने के चलते टीम को निराशा झेलनी पड़ती है।
ऐसे में आखिरी वनडे में अफगानिस्तान हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।
उम्मीद
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
इब्राहिम जादरान ने पिछले 10 वनडे मैच में 63.11 की शानदार औसत के साथ 568 रन बनाए हैं। बाबर आजम ने पिछले 10 मैच में 478 रन बनाए हैं।
फखर जमान ने पिछले 10 मैच में 552 रन बनाए हैं। नसीम शाह ने ने पिछले 7 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। मोहम्मद नबी ने पिछले 10 मैचों में 12 विकेट झटके हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रहमतुल्लाह गुरबाज।
बल्लेबाज: बाबर आजम, फखर जमान (कप्तान), इब्राहिम जादरान और इमाम उल हक।
ऑलराउंडर्स: मोहम्मद नबी और शादाब खान।
गेंदबाज: राशिद खान (उपकप्तान), शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 26 अगस्त (शनिवार) को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से फैनकोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।