आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में गंवाए 3 विकेट, ऐसा रहा दूसरा दिन
क्या है खबर?
इकलौते टेस्ट में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 134/3 का स्कोर बनाया है।
अफगान टीम की बढ़त फिलहाल 26 रन की हुई है। क्रीज पर इस समय हशमतुल्लाह शहिदी (53) और रहमानुल्लाह गुरबाज (23) बने हुए हैं।
इससे पहले अफगानिस्तान के 155 रन के जवाब में आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की थी।
आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
आयरलैंड
आयरलैंड ने पहली पारी में बनाई 108 रन की बढ़त
कल के स्कोर 100/4 से आगे खेलने उतरी आयरिश टीम को आज हैरी टेक्टर (32) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद स्टर्लिंग ने अर्धशतक लगाया।
उनके अलावा लोर्कन टकर (46) और एंडी मैकब्राइन (38) ने उपयोगी पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। आयरिश टीम ने पहली पारी के आधार पर 108 रन की मजबूत बढ़त हासिल की।
अफगान टीम से जिया-उर-रहमान ने 5 विकेट चटकाए।
स्टर्लिंग
स्टर्लिंग ने लगाया अपना पहला टेस्ट अर्धशतक
मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए स्टर्लिंग ने 89 गेंदों पर 52 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए।
यह उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक रहा। वह इससे पहले टेस्ट प्रारूप में एक शतक भी लगा चुके हैं।
उन्होंने अब तक 6 टेस्ट में 27.73 की औसत के साथ 305 रन बनाए हैं। वह अफगानिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर जहीर खान की गेंद पर बोल्ड हो गए।
रहमान
रहमान ने पहली बार लिए 5 विकेट
बाएं हाथ के स्पिनर रहमान ने मैच के पहले दिन के आखिरी सत्र के दौरान ही कर्टिस कैम्फर (49) और थियो वैन वोर्कोम (1) को अपना शिकार बनाया था।
मुकाबले के दूसरे दिन उन्होंने लोर्कन टकर (46) को अर्धशतक बनाने से रोका। इसके बाद उन्होंने मार्क अडायर (15) और बैरी मैक्कार्थी (5) को अपना शिकार बनाया।
रहमान ने कुल 30 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 64 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की।
जानकारी
इस सूची में शामिल हुए रहमान
रहमान अब अफगान टीम से 5 विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले राशिद खान (4 बार), आमिर हमजा (2 बार) और निजात मसूद (1 बार) पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान ने दूसरी पारी में गंवाए 3 रन
अफगानिस्तान ने दूसरी पारी में इब्राहिम जादरान (12) और रहमत शाह (9) के विकेट सस्ते में गंवा दिए। इसके बाद नूर अली जादरान (32) भी अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना सके।
दूसरे दिन के आखिरी सत्र के दौरान कप्तान शहिदी ने अर्धशतक लगाया। उन्हें दूसरे छोर से विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
आयरिश टीम से अडायर ने 2 और मैक्कार्थी ने 1 विकेट चटकाया।