अफगानिस्तान के जिया-उर-रहमान ने आयरलैंड के खिलाफ लिए 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
अबू धाबी में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट में आयरलैंड क्रिकेट टीम की पहली पारी के दौरान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के जिया-उर-रहमान ने 5 विकेट लिए।
अपना सिर्फ दूसरा टेस्ट खेल रहे रहमान ने पहली बार किसी पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते आयरिश टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 263 रन बनाए और 108 रन की बढ़त हासिल की।
आइए उनकी गेंदबाजी पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही रहमान की गेंदबाजी
बाएं हाथ के स्पिनर रहमान ने मैच के पहले दिन के आखिरी सत्र के दौरान ही कर्टिस कैम्फर (49) और थियो वैन वोर्कोम (1) को अपना शिकार बनाया था।
मुकाबले के दूसरे दिन उन्होंने लोर्कन टकर (46) को अर्धशतक बनाने से रोका। इसके बाद उन्होंने मार्क अडायर (15) और बैरी मैक्कार्थी (5) को अपना शिकार बनाया।
रहमान ने कुल 30 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 64 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की।
जानकारी
इस सूची में शामिल हुए रहमान
रहमान अब अफगान टीम से 5 विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले राशिद खान (4 बार), आमिर हमजा (2 बार) और निजात मसूद (1 बार) पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
डेब्यू
अपने पहले टेस्ट में कोई विकेट नहीं ले सके थे रहमान
26 वर्षीय रहमान ने हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उस मैच की पहली पारी में उन्होंने 28 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 90 रन देते हुए कोई विकेट नहीं ले सके थे।
दूसरी पारी में उन्होंने 3 ओवर ही गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने बिना विकेट लिए 18 रन दिए थे।
बल्लेबाजी में अपनी दोनों पारियों में वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।
आंकड़े
शानदार हैं रहमान के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के आंकड़े
रहमान ने 2017 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने अब तक 30 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 20 की औसत के साथ 164 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच किसी पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 70 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है।
वह अपने प्रथम श्रेणी करियर में 14 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने (5 विकेट हॉल) का कारनामा कर चुके हैं।
आयरलैंड
आयरलैंड ने पहली पारी के आधार पर बनाई 108 रन की बढ़त
आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में 83.4 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें सभी विकेट खोकर 263 रन बनाए।
आयरिश टीम से पॉल स्टर्लिंग ने सर्वाधिक 52 रन की पारी खेली। उनके अलावा टकर (46) और कैम्फर (49) अपने-अपने अर्धशतक से चूक गए।
इससे पहले अफगानिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 155 रन बनाकर ही ढेर हो गई थी। अफगान टीम से सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक 53 रन बनाए थे।