
अफगानिस्तान के राशिद खान ने दूसरे सबसे तेज 150 वनडे विकेट पूरे किए, जानें आंकड़े
क्या है खबर?
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने सोमवार को वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पूरे किए।
उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की।
राशिद पारी के मामले में दूसरे सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।
उन्होंने मुकाबले में तीन विकेट लिए और अफगानिस्तान को सात विकेट से जीत दिलाने में योगदान दिया।
राशिद के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसी रही राशिद की गेंदबाजी
राशिद खान ने 10 ओवर में केवल 37 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। उन्होंने मुशफिकुर रहीम, यासिर अली और तस्कीन अहमद को पवेलियन भेजा और बांग्लादेश की टीम 46.5 ओवर में 192 रन पर ढेर हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने 79 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। वहीं गुरबाज (106*) और रहमत शाह (47) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 40.1 ओवर में जीत दिलाई।
उपलब्धि
राशिद ने 76वीं पारी में पूरे किए 150 विकेट
23 वर्षीय राशिद ने अपने 80वें वनडे की 76वीं पारी में अपना 150वां विकेट पूरा किया और अफगानिस्तान की ओर से सबसे पहले इस मुकाम में पहुंचे हैं।
कुल मिलाकर वह केवल पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक से पीछे हैं, जिन्होंने 75 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (77), ब्रेट ली (80) और श्रीलंका के अजंता मेंडिस (81) इस सूची में राशिद से नीचे हैं।
वनडे करियर
शानदार रहा है राशिद का वनडे करियर
छह साल से अधिक के अंतरराष्ट्रीय करियर में राशिद ने 80 वनडे मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 18.68 की अविश्वसनीय औसत से 151 विकेट लिए हैं। इस बीच वह किफायती (इकॉनमी रेट- 4.15) भी रहे हैं। वह अफगानिस्तान से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
राशिद के नाम चार फाइव विकेट हॉल भी हैं। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने 20.16 की औसत से 1,069 रन बनाए हैं।
रिकार्ड्स
राशिद के वनडे के कुछ दिलचस्प रिकार्ड्स
राशिद का वर्तमान में वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत (18.68) है।
वह वनडे मैचों में सात या अधिक विकेट (7/18) लेने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं।
अफगानी लेग स्पिनर प्रारूप में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाला खिलाड़ी बने हुए हैं।
उन्होंने अपने 44वें वनडे में यह मुकाम हासिल किया था।
राशिद एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 50 से कम वनडे में 100 विकेट अपने नाम किए हों।