आखिरी वनडे में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने चटगांव में खेले गए आखिरी वनडे मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने क्लीन स्वीप टाल दिया है। बांग्लादेश ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने लिटन दास (86) की पारी के बावजूद केवल 192 रन बनाए थे। जवाब में रहमानुल्लाह गुरबाज () की बदौलत अफगानिस्तान ने मैच जीता। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने रिकॉर्ड्स।
इस तरह अफगानिस्तान ने हासिल की जीत
बांग्लादेश की टीम एक समय दो विकेट के नुकसान पर 104 रन बना चुकी थी। लिटन (86) के आउट होने पर टीम का स्कोर 153/5 था। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण वे 192 रन ही बना सके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने 79 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। गुरबाज () और रहमत शाह (47) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
तीसरे सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बने राशिद
अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने 10 ओवर में केवल 37 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 150 विकेट भी पूरे कर लिए। 80 मैचों में यह कारनामा करने वाले राशिद तीसरे सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मिचेल स्टार्क (77 मैच) सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
लिटन ने पूरे किए 1,500 वनडे रन
दूसरे मैच में शतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाज लिटन दास ने एक छोर संभाले रखा और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लिटन ने 113 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके शामिल थे। इसके साथ ही लिटन ने वनडे क्रिकेट में अपने 1,500 रन भी पूरे कर लिए हैं। लिटन (1,558) वनडे क्रिकेट में 1,500 या उससे अधिक रन बनाने वाले 13वें बल्लेबाज बन गए हैं।
गुरबाज ने लगाया तीसरा वनडे शतक
अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी और वनडे क्रिकेट में अपना तीसरा शतक लगाया। गुरबाज ने 110 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए। गुरबाज ने अपना शतक 103 गेंदों में पूरा किया। गुरबाज ने पहले विकेट के लिए रियाज हसन (35) के साथ 79 और शाह के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की थी।