Page Loader
एशिया कप 2023: पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए पाकिस्तान पहुंची अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, देखिए वीडियो
30 अगस्त से होगा एशिया कप का आगाज (तस्वीर: X/@ACBofficials)

एशिया कप 2023: पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए पाकिस्तान पहुंची अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, देखिए वीडियो

Aug 28, 2023
05:24 pm

क्या है खबर?

आगामी एशिया कप क्रिकेट का आगाज 30 अगस्त से होगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच मुल्तान स्टेडियम में उद्धाटन मैच खेला जाएगा। 3 सितंबर को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच चौथा मुकाबला लाहौर खेला जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब अफगानिस्तान की टीम क्रिकेट का कोई अंतरराष्ट्रीय मैच पाकिस्तान में खेलेगी। इस मुकाबले के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम लाहौर पहुंच चुकी है। क्रिकेट पाकिस्तान ने अफगान टीम का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।

टीम

रविवार को किया था टीम का ऐलान

रविवार को एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय अफगान टीम का ऐलान किया था। मध्यक्रम के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान की टीम में वापसी, साथ ही तेज गेंदबाज नवीन उल हक को टीम में मौका नहीं मिला। एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम- हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलिखिल, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, गुलबदीन नईब, राशिद खान, अब्दुल रहमान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फजलहक फारूकी, शराफुद्दीन अशरफ (रिजर्व)।

ट्विटर पोस्ट

लाहौर में पहला मैच खेलेगी अफगानिस्तान टीम