एशियाई खेल 2023: अफगानिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, गुलबदीन नायब करेंगे नेतृत्व
क्या है खबर?
एशियाई खेल का 19वां संस्करण 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांगझोऊ में खेला जाएगा। इससे लिए बुधवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर गुलबदीन नायब को सौंपी गई है।
टीम में मोहम्मद शहजाद, करीम जन्नत, सेदिकुल्लाह अटल, फरीद अहमद मलिक, कैस अहमद और अफसर जजई को जगह मिली है। ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं।
जानकारी
अफगानिस्तान टीम
गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, जुबदैद अकबरी, नूर अली जादरान, शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई, वफीउल्लाह तारखिल, करीम जन्नत, शराफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक, निजात मसूद, सैयद अहमद शिरजाद, कैस अहमद और जहीर खान।
टीम
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
टीम में नूर अली जादरान, जुबैद अकबरी, शराफुद्दीन अशरफ, सैयद अहमद शिरजाद और शाहिदुल्ला कमाल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका में ACC पुरुष इमर्जिंग एशिया कप 2023 खेला था।
अंडर-19 के मध्यक्रम के बल्लेबाज वफीउल्लाह ताराखिल को भी टीम में जगह मिली है। नियम के मुताबिक अफगान टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में शामिल होगी, जो 3-4 अक्टूबर को होने वाला है।
इसके बाद 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 7 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
अफगानिस्तान टीम
🚨 Squad Alert 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 20, 2023
Meet AfghanAbdalyan Squad for the Asian Games Men's Cricket Competitions. @GbNaib appointed as skipper whereas @MShahzad077 as his deputy 🤩
More 👉: https://t.co/psmBzW76JV pic.twitter.com/2p1OMKsiTs