भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान, इब्राहिम जादरान संभालेंगे कमान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) की चयन समिति ने भारत के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। इसमें टीम के पूर्व कप्तान राशिद खान को भी जगह दी गई है, लेकिन वह पीठ की सर्जरी के बाद अभी तक उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में इब्राहिम जादरान को टीम का कप्तान बनाया गया है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है अफगानिस्तान की टीम
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी-20 टीम में वापसी हो सकती है। भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ , मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान।
विवाद के बावजूद इन खिलाड़ियों को मिला मौका
अफगानिस्तान क्रिकेट में हाल ही में एक बड़ा विवाद देखने को मिला था। मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी का केंद्रीय अनुबंध रोक दिया गया था। उन पर अपने व्यक्तिगत हितों को प्राथमिकता देने के आरोप लगे थे। इन्हें अगले 2 साल के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) देने के लिए भी मना किया गया था। हालांकि, इन सबका चयन टीम में किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने में भी इनके लिए मुश्किल हो सकती है।
राशिद अगर नहीं खेले तो टीम को लग सकता है बड़ा झटका
टी-20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक राशिद अगर अफगानिस्तान के लिए नहीं खेलते हैं तो यह बड़ा झटका होगा। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 82 मैच खेले हैं और 14.80 की उम्दा औसत के साथ 130 विकेट झटके हैं। उन्होंने 4 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/3 का रहा है। वह टीम के कप्तान भी थे। ऐसे में उनके अनुभव की कमी जरूर खलेगी।
कब और कहां खेले जाएंगे मैच
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला बैंगलोर में खेला जाएगा। यह मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले शाम 7:00 बजे शुरू होंगे। अभी तक इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस साल टी-20 विश्व कप है। ऐसे में यह सीरीज दोनों टीम के लिए अहम है।