
एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान टीम, शेड्यूल, इतिहास और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
आगामी एशिया कप क्रिकेट की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है, जिसमें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम से भिड़ेगी।
हश्मतुल्लाह शहीदी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम को ग्रुप-B में रखा गया है, जहां उसके साथ बांग्लादेश के अलावा श्रीलंका क्रिकेट टीम मौजूद है।
आइए इस प्रतियोगिता के लिए चुनी गई अफगानिस्तान टीम और उसके इतिहास से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टीम
एशिया कप के लिए ऐसी है अफगानिस्तान की टीम
एशिया कप के ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को करारी हार (3-0) मिली थी। ऐसे में वह इस हार को भूलाकर एशिया कप में आगाज करेंगे।
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जन्नत, राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, अब्दुल रहमान , मोहम्मद सलीम सफी, गुलबदीन नईब और शराफुद्दीन अशरफ।
शेड्यूल
बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ ग्रुप-B में मौजूद है अफगानिस्तान
30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, कैंडी
3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी
5 सितंबर- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
राउंड-2 (सुपर-4)
6 सितंबर- A1 बनाम B2, लाहौर
9 सितंबर- B1 बनाम B2, कोलंबो
10 सितंबर- A1 बनाम A2, कोलंबो
12 सितंबर- A2 बनाम B1, कोलंबो
14 सितंबर- A1 बनाम B1, कोलंबो
15 सितंबर- A2 बनाम B2, कोलंबो
17 सितंबर- फाइनल, कोलंबो
प्रदर्शन
एशिया कप के वनडे संस्करण में कैसा रहा है अफगानिस्तान का प्रदर्शन?
अफगानिस्तान एक बार भी एशिया कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है।
उन्होंने साल 2014 में इस टूर्नामेंट में पदार्पण किया था। पिछले 2 वनडे एशिया कप में वह शामिल हुए हैं।
2014 संस्करण में टीम ने 4 मैच खेले थे और उन्हें सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल हुई थी।
2018 संस्करण में 5 मैचों में से टीम को 2 में जीत मिली थी। अफगानिस्तान ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 मैच टाई खेला था।
रन
एशिया कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
मोहम्मद शहजाद एशिया कप के वनडे संस्करण में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन (308) बनाए हैं। इसके बाद असगर अफगान (277) और हशमतुल्लाह शाहिदी (263) का नंबर आता है।
शहजाद और अफगान टीम का हिस्सा नहीं हैं। अफगान संन्यास ले चुके हैं और शहजाद टीम से बाहर चल रहे हैं।
राशिद एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले अफगानी गेंदबाज हैं। उन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। नबी (9) और मुजीब (7) उनसे पीछे हैं।
आंकड़े
पाकिस्तान और श्रीलंका में कैसा रहा है अफगानिस्तान का प्रदर्शन?
इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। पाकिस्तान की सरजमीं पर अफगानिस्तान एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेली है।
श्रीलंका में टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने 9 मैच खेले हैं और उन्हें सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत मिली है। 6 मैच में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है।
श्रीलंका में टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 313 रन है। सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो वह 59 रन है।