
24 साल के हुए राशिद खान, जानें उनके क्रिकेट करियर के खास रिकॉर्ड्स और आंकड़े
क्या है खबर?
अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान आज (20 सितंबर) को 24 साल के हो गए हैं। वर्तमान में विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक राशिद का जन्म अफगानिस्तान के नागरहार में 1998 में हुआ था।
आतंक के साए में जीवन गुजारने के बाद भी राशिद ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो पहचान बनाई है वह करोड़ों अफगानियों को प्रेरणा देती है।
आइये इस खास दिन पर जानते हैं राशिद के क्रिकेट करियर से जुड़े आंकड़े और रिकॉर्ड्स के बारे में।
डेब्यू
राशिद ने भारत के खिलाफ की थी टेस्ट करियर की शुरुआत
राशिद के अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अक्टूबर 2015 को हुई थी, ये एक वनडे मैच था।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी उन्होंने 26 अक्टूबर, 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ ही शुरुआत की थी।
राशिद ने अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम यह मैच दो दिनों में ही (पारी और 262 रन) हार गई थी। इस मैच में उन्होंने 154 रन देकर दो विकेट लिए थे।
आंकड़े
राशिद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े
राशिद ने पांच टेस्ट मैचों में 22.35 की औसत से 34 विकेट लिए हैं।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 83 मैचों में 18.65 की औसत से 158 विकेट अपने नाम किए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 71 मैचों में 14.21 की औसत से 118 विकेट लिए हैं।
राशिद के नाम टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा (482) विकेट दर्ज हैं।
कुल 159 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले राशिद को 2020 में ICC ने 'टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्लेयर ऑफ द डीकेड पुरुष' चुना था।
IPL के आंकड़े
IPL में ऐसे हैं राशिद के आंकड़े
राशिद के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) करियर की शुरुआत 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ हुई थी।
राशिद ने IPL में 92 मैचों में 20.83 की औसत और 6.38 की इकॉनमी से 112 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/24 रहा है।
IPL 2022 का खिताब उनकी टीम गुजरात टाइटंस (GT) ने जीता था।
इस सीजन में उन्होंने एक मैच में कप्तानी भी की थी, वह IPL में कप्तानी करने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने थे।
रिकॉर्ड्स
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राशिद के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड्स
राशिद वनडे में सबसे तेज (44 मैच) 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
वे सबसे कम समय (2 साल, 220 दिन) में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
राशिद के नाम वनडे (19 साल, 165 दिन) और टेस्ट (20 साल, 350 दिन) में सबसे कम उम्र में कप्तान बनने का रिकॉर्ड है।
वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में LBW के जरिए सर्वाधिक विकेट (28) लेने वाले और सबसे तेज 100 विकेट (53 मैच) लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
राशिद जब अंडर-19 कैंप में थे तो उनसे कुछ ही दूरी पर एक बड़ा ब्लास्ट हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान गई थी। वे आज तक उस वाकये को याद कर सहम उठते हैं।