एडिलेड टेस्ट: कौन है ब्रेंडन डोगेट, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम में किया गया है शामिल?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड, ओवल में 6 दिसंबर से शुरू होगा। इस मुकाबले से पहले कंगारू टीम को झटका लगा है। जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के चलते दूसरा मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनकी जगह ब्रेंडन डोगेट और शॉन एबॉट को टीम में शामिल किया गया है। एबॉट ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टी-20 खेल चुके हैं। डोगेट कोई मुकाबला नहीं खेले हैं। ऐसे में आइए उनके बारे में जानते हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 140 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं डोगेट
डोगेट घरेलू क्रिकेट में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 40 मुकाबले खेले हैं और इसकी 71 पारियों में 28.63 की औसत से 142 विकेट लिए हैं। उन्होंने 9 बार 4 विकेट हॉल और 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। डोगेट का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/15 का रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 15 मैच में 25 विकेट है।
इंडिया-A के खिलाफ झटके थे 7 विकेट
डोकेट ने अपने आखिरी प्रथम श्रेणी मुकाबले में वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था। उन्होंने पहली पारी में 97 रन देकर ये विकेट लिए थे। इंडिया-A के खिलाफ भी इस खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी की थी और मुकाबले में 7 विकेट झटके थे। मैच की पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट लिए थे। घरेलू क्रिकेट में इन अच्छे प्रदर्शन के कारण ही डोकेट को टीम में जगह मिली है।
एबॉट के आंकड़ों पर एक नजर
एबॉट के प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 87 मैच खेले हैं और इसकी 160 पारियों में 30.38 की औसत से 261 विकेट झटके हैं। उन्होंने 12 बार 4 विकेट हॉल और 8 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/45 का रहा है। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 26 मैच में 29 विकेट और 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 26 विकेट लिए हैं।
एडिलेड में टीम के साथ रिकवरी करेंगे हेजलवुड
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बयान में कहा है कि हेजलवुड को बाएं हिस्से में हल्की चोट है और वह अपनी रिकवरी के लिए एडिलेड में टीम के साथ रहेंगे। हेजलवुड पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन थे, जिन्होंने 34 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट (4/29 और 1/28) लिए। भारत ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराते हुए सीरीज में बढ़त हासिल की थी।