IPL 2020: केन रिचर्डसन की जगह RCB में शामिल हुए एडम जैंपा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन अभी शुरु भी नहीं हुआ है और कई खिलाड़ी बदले जा चुके हैं। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी अपने साथ एक नया खिलाड़ी जोड़ा है। इस सीजन की नीलामी में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को साइन किया था, लेकिन उन्होंने खुद को IPL से हटा लिया है। अब RCB ने उनकी जगह उनके हमवतन लेग स्पिन गेंदबाज एडम जैंपा को साइन किया है।
पहले बच्चे का होने वाला है जन्म, इसलिए IPL में हिस्सा नहीं लेंगे रिचर्डसन
केन रिचर्डसन अपने पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं और इसी कारण उन्होंने IPL में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है। RCB के हेडकोच माइक हेसन ने कहा, "हम निराश हैं कि हमें इस IPL में केन की स्किल का सहयोग नहीं मिलने वाला है। UAE की परिस्थितियों के हिसाब से हमें लगा कि टीम में एक अच्छा लेग स्पिनर लाया जा सकता है। जैंपा को हम चहल के कवर के रूप में लाए हैं।"
रिचर्डसन ने तीन सीजन में खेले हैं कुल 18 IPL मैच
रिचर्डसन ने 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया के साथ अपना IPL डेब्यू किया था और तीन मैच में दो विकेट लिए थे। 2014 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सात मैचों में नौ विकेट झटके थे। 2016 में वह RCB के लिए खेले थे और चार मैचों में सात विकेट लेने में सफल रहे थे। इस सीजन के लिए रिचर्डसन ने बेस प्राइस 1.5 करोड़ रूपये रखी थी, लेकिन RCB ने उन्हें चार करोड़ रूपये में खरीदा था।
IPL के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले स्पिनर हैं जैंपा
जैंपा ने 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के लिए अपना IPL डेब्यू किया था और पहले सीजन ही रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर में 19 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे जो IPL में किसी स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पांच मैच में 12 विकेट लेकर वह उस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 11 मैचों में कुल 19 विकेट लिए हैं।
अब तक इन टीमों ने बदले हैं अपने खिलाड़ी
इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने IPL 2020 से हटने का फैसला किया था और दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्खिया को साइन किया है। हाल ही में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय ने भी IPL से हटने का निर्णय लिया था। दिल्ली ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनिएल सैम्स को साइन किया है। सुरेश रैना भी इस सीजन से हट गए हैं, लेकिन CSK ने अभी किसी को साइन नहीं किया।