बिग बैश लीग: अभद्र भाषा के लिए जैम्पा पर लगा एक मैच का प्रतिबंध
क्या है खबर?
बिग बैश लीग (BBL) के 10वें सीजन में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेल रहे एडम जैम्पा पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है।
दरअसल, उन्होंने मंगलवार को सिडनी थंडर के खिलाफ हुए मैच के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिस कारण उन पर यह कार्यवाई की गई है। इसके अलावा उन पर जुर्माना भी लगाया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक जैम्पा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।
जानकारी
स्टंप माइक में कैद हो गई जैम्पा की हरकत
सिडनी की बल्लेबाजी के समय जैम्पा के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैलम फर्ग्यूसन ने कट करते हुए सिंगल लिया। फर्ग्यूसन जब विकेट के बीच रन ले रहे थे तब जैम्पा ने उन्हें गाली दी थी जो कि स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई।
प्रतिबंध
होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे जैम्पा
प्रतिबंध के चलते लेग स्पिनर जैम्पा 2 जनवरी को होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ होने वाला अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बयान जारी कर कहा, "मेलबर्न स्टार्स के एडम जैम्पा को 29 दिसंबर को सिडनी थंडर के खिलाफ हुए मैच में अभद्र भाषा का प्रयोग करने के बाद एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा उन पर 2,500 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।"
प्रदर्शन
इस सीजन में अब तक सात विकेट ले चुके हैं जैम्पा
इस सीजन की शानदार शुरुआत के बाद मेलबर्न स्टार्स को पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार शिकस्त झेलनी पड़ी है। ऐसे में स्टार्स अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गई है।
जैम्पा टीम के स्टार गेंदबाज हैं और BBL के इस सीजन में अब तक सात विकेट ले चुके हैं।
ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल की अगुवाई वाली मेलबर्न स्टार्स के लिए जैम्पा का नहीं खेल पाना बड़ा झटका होगा
लेखा-जोखा
अपने पिछले मैच में मेलबर्न स्टार्स को झेलनी पड़ी थी शिकस्त
सिडनी थंडर के खिलाफ पिछले मैच में मेलबर्न की टीम को 75 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
सिडनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 219 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मेलबर्न की पूरी टीम महज 144 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
इस मैच में जैम्पा ने अपने चार ओवर की गेंदबाजी में 49 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
प्रदर्शन
ऐसा रहा साल 2020 में जैम्पा का प्रदर्शन
जैम्पा ने इस साल 13 वनडे मैचों में 5.01 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट लिए। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/54 का रहा।
वहीं उन्होंने नौ टी-20 मैचों में 2/9 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ 11 विकेट लिए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में जैम्पा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिल सका। उन्होंने सिर्फ दो मैच खेले, जिसमें तीन विकेट हासिल किए।