Page Loader
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए
वनडे सीरीज से बाहर हुए एडम मिल्ने (तस्वीर: X/@BLACKCAPS)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए

Sep 09, 2023
09:02 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 4 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 10 सितंबर को साउथेम्प्टन के द रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले न्यूजीलैंड टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज एडम मिल्ने लो ग्रेड हैमस्ट्रिंग चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बेन लिस्टर को टीम में शामिल किया गया है।

बयान

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जारी किया बयान

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "मिल्ने को कल के पहले वनडे से पहले कार्डिफ में प्रशिक्षण के दौरान हैमस्ट्रिंग की जकड़न का सामना करना पड़ा। उसके बाद स्कैन से पता चला कि उन्हें पुनर्वास की जरूरत है।" बता दें, मिल्ने ने अपने करियर में अब तक 45 वनडे खेले हैं। इस दौरान 44 पारियों में उन्होंने 37.10 की औसत और 5.34 की इकॉनमी से 50 विकेट चटकाए हैं। 3/49 वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

बयान

मुख्य कोच ने कही ये बात

मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "इन मैचों के बीच हमारे पास कम बदलाव हैं और हम आगामी कार्यक्रम के साथ खिलाड़ियों की यथासंभव देखभाल करने की कोशिश करना चाहते हैं। बेन पहले से ही यहां इंग्लैंड में हैं। इसका मतलब है कि हम उसे न्यूजीलैंड के मध्य-सीरीज में अल्प सूचना पर टीम में शामिल कर सकते हैं। UAE और इंग्लैंड में वार्म-अप मैचों में बेन ने हमें प्रभावित किया। उसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ रहकर सीखना और सीखना चाहिए।"