एडम मिल्ने ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 9 विकेट से जीत लिया। इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के कारण उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। उन्होंने पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लिया है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच में क्या हुआ?
दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की टीम 19 ओवर में सिर्फ 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। धनंजय डिसिल्वा ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। एडम मिल्ने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। जवाब में सिर्फ 1 विकेट खोकर न्यूजीलैंड ने लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच 9 विकेट से जीत लिया। टिम सीफर्ट ने 43 गेंद में शानदार 79 रन की पारी खेली।
कैसा रहा है मिल्ने का टी-20 करियर?
मिल्ने ने न्यूजीलैंड के लिए टी-20 क्रिकेट में 37 मुकाबले खेले हैं और 42 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत 24.19 का रहा है और उन्होंने 7.88 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। वह एक बार 4 विकेट और एक बार 5 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/26 का है जो इसी मैच में आया। उन्होंने मैच में पथुम निसांका, कुसल परेरा, चरिथ असलंका, वनिंदु हसरंगा और प्रमोद मदुशन को आउट किया।
मिल्ने ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
मिल्ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ओशेन थॉमस का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने साल 2020 में 28 रन देकर 5 विकेट लिए थे। तीसरे नंबर पर भारत के रविचंद्रन अश्विन हैं, उन्होंने 2016 में 8 रन देकर 4 विकेट लिए थे। चौथे स्थान पर जोश हेजलवुड हैं। उन्होंने साल 2022 में 12 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।
टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है मिल्ने का प्रदर्शन?
टी-20 क्रिकेट में मिल्ने ने 147 मुकाबले खेले हैं और 23.56 की औसत से 167 विकेट लिए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/11 की रही है। उन्होंने 7.65 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है। वह 3 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 3,936 रन बनाए हैं। मिल्ने ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 26 दिसंबर, 2010 को अपना पहला टी-20 मुकाबला खेला था।
घरेलू क्रिकेट में मिल्ने का कैसा रहा है प्रदर्शन?
लिस्ट-A क्रिकेट में मिल्ने ने 82 मैच खेले हैं और 29.20 की औसत से 116 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/61 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 5.27 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस तेज गेंदबाज ने 31 मैच खेले हैं और 92 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3.21 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 47 रन देकर 5 विकेट रहा है।