न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 9 विकेट से दी मात, ये बने रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच ओवल में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले को कीवी टीम ने 9 विकेट से जीत लिया है। इसी के साथ सीरीज में उन्होंने 1-1 की बराबरी कर ली है। मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहला टी-20 मैच काफी रोमांचक रहा था। मेहमान टीम ने इसे सुपर ओवर में जीता था। आइए दूसरे मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड को ऐसे मिली जीत
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 19 ओवर में सिर्फ 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। धनंजय डिसिल्वा ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। एडम मिल्ने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। जवाब में सिर्फ 1 विकेट खोकर न्यूजीलैंड ने लक्ष्य को हासिल कर लिया। टिम सीफर्ट ने 43 गेंद में शानदार 79 रन की पारी खेली।
एडम मिल्ने ने पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में झटके 5 विकेट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिल्ने ने मैच में शानदार गेंदबाजी की और 26 रन देकर 5 विकेट झटके। टी-20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए ये उनका पहला 5 विकेट हॉल था। उन्होंने अब तक 37 मुकाबले खेले हैं और 42 विकेट झटके हैं। उनका इकॉनमी 7.88 का रहा है और उन्होंने 24.19 की औसत से गेंदबाजी की है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 18.4 का रहा है। उन्होंने अपने करियर में एक बार 4 विकेट भी लिए हैं।
सीफर्ट बल्ले से चमके
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज सीफर्ट ने मैच में 43 गेंद का सामना किया और धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 183.72 का था। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक था। उन्होंने अब तक 42 मैच खेले हैं और 25.21 की औसत से 832 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 132.90 का रहा है। उन्होंने इस दौरान 66 चौके और 43 छक्के लगाए हैं।
पहले टी-20 में क्या हुआ था?
पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कुसल परेरा (53) और चरिथ असलंका (67) की पारियों के दम पर श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। जवाब में डेरिल मिचेल (66) और ईश सोढ़ी के 4 गेंद में 10 रन की मदद से टीम मैच को टाई कराने में सफल रही। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 8 रन बनाए। श्रीलंका ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।