टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली से बेहतर है इन सक्रिय बल्लेबाजों का औसत
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों का अंबार लगा चुके भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली का टेस्ट करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने अब तक 113 टेस्ट मैचों में 49.15 की औसत से 8,848 रन बनाए हैं। वर्तमान में बहुत कम ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका कोहली से बेहतर औसत (कम से कम 1,000 रन वाले खिलाड़ियों में) है। आइए ऐसे सक्रिय खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिनका टेस्ट में कोहली से बेहतर औसत है।
सौद शकील (औसत- 61.55)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शीर्षक्रम के बल्लेबाज सौद शकील ने अपने युवा टेस्ट करियर में प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक सिर्फ 11 टेस्ट की 21 पारियों में 61.55 की उम्दा औसत के साथ 1,108 रन बनाए हैं। वह पाकिस्तान की ओर से संयुक्त रूप से सबसे कम पारियों में 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट में शतक लगाया था।
हैरी ब्रूक (औसत- 58.64)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हैरी ब्रूक ने अब तक 16 टेस्ट की 21 पारियों में 58.64 की औसत के साथ 1,466 रन बनाए हैं। इस बीच वह 186 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं। दिलचस्प रूप से टेस्ट करियर में उनकी स्ट्राइक रेट लगभग 90 की रही है। उन्हें इंग्लिश टीम के भविष्य के दिग्गज बल्लेबाज के रूप में आंका जाता है।
स्टीव स्मिथ (औसत- 56.97)
साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। लगभग डेढ़ दशक लम्बे अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में उन्होंने 109 मैचों में 56.97 की औसत के साथ 9,685 रन बनाए हैं। वह अब तक 239 रन की सर्वोच्च पारी के साथ 32 शतक और 41 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बनने के करीब हैं।
केन विलियमसन (औसत- 54.98)
केन विलियमसन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 100 टेस्ट में 54.98 की औसत के साथ 8,743 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 32 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं। वह खेल के सबसे बड़े प्रारूप में निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यही कारण है कि उनका टेस्ट करियर में औसत लगातार 50 से अधिक का रहा है।
जो रूट (औसत- 50.33)
सक्रिय खिलाड़ियों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 144 टेस्ट मैचों में 50.33 की औसत के साथ 12,131 रन बनाए हैं। इस बीच वह 32 शतक और 64 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह जल्द ही एलिस्टर कुक (12,472) को पीछे छोड़ने के बेहद करीब हैं।
मार्नस लाबुशेन (औसत- 49.56)
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ के बाद मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 50 मैच खेले हैं, जिसमें 49.56 की औसत के साथ 4,114 रन बनाए हैं। वह 11 शतक और 20 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। टेस्ट प्रारूप में 215 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 45.93 की प्रभावशाली औसत के साथ 11,347 रन बनाए हुए हैं।