राष्ट्रमंडल खेल 2022: अचिंता शुली ने जीता गोल्ड, भारोत्तोलन में भारत को मिला छठा मेडल
राष्ट्रमंडल खेल में भारतीय भारोत्तोलन टीम का जलवा लगातार जारी है। बीती रात भारत को इवेंट का छठा मेडल हासिल हुआ है। 73 किलोग्राम भारवर्ग में अचिंता शुली ने गोल्ड मेडल जीता है। यह भारत के लिए तीसरा गोल्ड है। अचिंता ने स्नैच में 143 किलो का भार उठाते हुए गेम्स रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 170 किलो का भार उठाया था। आइए जानते हैं कुछ जरूरी बातें।
गेम्स रिकॉर्ड के साथ अचिंता ने जीता गोल्ड
स्नैच के पहले प्रयास में अचिंता ने 137 किलो का भार उठाया था जो सबसे अधिक था, लेकिन उन्होंने अगले दो प्रयास में और बेहतर किया। अचिंता ने पहले 140 और फिर 143 किलो का भार उठाते हुए गेम्स रिकॉर्ड बनाया। क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 166 किलो उठाने के बाद दूसरे प्रयास में वह 170 किलो नहीं उठा पाए। हालांकि, तीसरे प्रयास में 170 उठाकर उन्होंने 313 किलो के साथ गेम्स रिकॉर्ड बनाया।
इन्होंने जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज
मलेशिया के एरी हिदायत मुहम्मद ने इवेंट का सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। मुहम्मद ने स्नैच में 138 किलो का अपना बेस्ट भार उठाया था। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 165 किलो उठाया और 176 किलो उठाने में असफल रहे। कनाडा के शाद दारसिंगी ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया है। साद ने स्नैच में अपना बेस्ट 135 किलो भार उठाया था और क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 163 किलो का भार उठाया।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारोत्तोलन में आज भी भारत के पास मेडल्स की संख्या में इजाफा करने का मौका होगा। पुरुषों की 81 किलोग्राम भारवर्ग में अजय सिंह और महिलाओं की 71 किलोग्राम भारवर्ग में हरजिंदर कौर फाइनल में उतरेंगे।
इन अन्य पुरुषों ने भी हासिल किए हैं मेडल
67 किलोग्राम भारवर्ग में जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच में 140 और क्लीन एंड जर्क में 160 किलो का भार उठाकर गोल्ड मेडल जीता। भारत को पहला पदक भारोत्तोलन में संकेत महादेव सरगर ने दिलाया था। संकेत ने 55 किलोग्राम भारवर्ग में 248 किलो का भार उठाते हुए भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था। 61 किलोग्राम भारवर्ग में गुरुराज पुजारी ने कांस्य पदक हासिल किया है। स्नैच में 118 किलो और क्लीन एंड जर्क में 151 किलो का भार उठाया।