बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज को सीने में हुआ दर्द, अस्पताल में किए गए भर्ती

पाकिस्तानी टेस्ट टीम के प्रमुख बल्लेबाज आबिद अली को घरेलू फर्स्ट-क्लास मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान सीने में दर्द हुआ और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आबिद कायदे आजम ट्रॉफी में सेंट्रल पंजाब के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्हें परेशानी हुई। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आबिद अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
मैदान से सीधे अस्पताल ले जाने के बाद आबिद का ईसीजी कराया गया और सूत्रों के मुताबिक उनकी रिपोर्ट नॉर्मल है। Dawn की रिपोर्ट के मुताबिक PCB के एक अधिकारी ने कहा कि आबिद को कंधे में दर्द शुरू हुआ था और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। आगे बताया गया कि आबिद के सभी प्रकार के टेस्ट करा दिए गए हैं और रिपोर्ट नॉर्मल है। फिलहाल आबिद को दर्द महसूस नहीं हो रहा है।
आबिद पाकिस्तान के फर्स्ट-क्लास प्रतियोगिता में अपना छठवां मुकाबला खेल रहे थे। इस सीजन उन्होंने लगभग 52 की औसत के साथ 766 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक भी निकले हैं। खैबर पख्तून्वा के खिलाफ चल रहे मुकाबले के आखिरी दिन जब वह 50 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उन्हें कंधे के आसपास दर्द महसूस हुआ। इसके बाद वह 61 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।
हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर आबिद ने दो मैचों में लगभग 88 की औसत के साथ 263 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। पहले टेस्ट में आबिद ने पहली पारी में 133 और दूसरी पारी में 91 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट में बारिश का खलल रहा और पाकिस्तान ने केवल एक ही बार बल्लेबाजी की थी। इस दौरान आबिद ने 39 रन बनाए थे।
34 साल के आबिद ने 2019 में पाकिस्तान के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक 16 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 49.17 की औसत के साथ 1,180 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में आबिद ने चार शतक, एक दोहरा शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। 129 फर्स्ट-क्लास मैचों में आबिद 41.39 की औसत के साथ 8,941 रन बना चुके हैं। वह अब तक 25 शतक और 36 अर्धशतक लगा चुके हैं।
आबिद ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में नाबाद 109 और डेब्यू वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 112 रनों की पारी खेली थी। वह टेस्ट और वनडे डेब्यू पर शतक लगाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर हैं।