LOADING...
अभिषेक नायर को WPL में मिली अहम जिम्मेदार, यूपी वारियर्स ने बनाया मुख्य कोच
अभिषेक नायर बने यूपी वारियर्स के मुख्य कोच

अभिषेक नायर को WPL में मिली अहम जिम्मेदार, यूपी वारियर्स ने बनाया मुख्य कोच

Jul 25, 2025
04:12 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की प्रमुख टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोचिंग स्टाफ में शामिल अभिषेक नायर को अब विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अहम जिम्मेदारी मिली है। लीग की प्रमुख टीम यूपी वारियर्स ने उन्हें आगामी संस्करण के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। नायर की नियुक्ति फ्रेंचाइजी द्वारा अपने पूर्व कोच जॉन लुईस से अलग होने के बाद हुई है। आइए नायर को कोचिंग अनुभव के बारे में जानते हैं।

करियर

कैसा रहा है नायर का कोचिंग करियर?

भारत के लिए 3 वनडे मैच खेलने वाले नायर ने 2019 में संन्यास ले लिया था और इसके बाद उन्होंने कोचिंग की तरफ रुख किया था। वह 2018 में KKR अकादमी के मुख्य कोच थे। उसके बाद उन्हें KKR के सपोर्ट स्टाफ में असिस्टेंट कोच के रूप में शामिल किया गया था। नायर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2022 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है और अपेक्षित परिणाम दिए हैं।

उपलब्धि

भारतीय टीम के भी सहायक कोच रह चुके हैं नायर

नायर भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं। वह IPL 2024 की विजेता KKR के सहायक कोच थे। उनकी सफलता को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें उसी साल भारतीय टीम का सहायक कोच नियुक्त किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें एक साल से पहले ही पद से हटा दिया गया। इसके बाद वह IPL 2025 में दोबारा KKR से जुड़े थे।