IPL 2019 में ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं 'मिस्टर 360 डिग्री' एबी डिविलियर्स
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न की शुरूआत 23 मार्च से होगी। IPL के पहले सीज़न से ही दुनियाभर में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स इस लीग पर राज कर रहे हैं। IPL में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से इस सीज़न में डिविलियर्स RCB को इस लीग का पहला खिताब जिता सकते हैं। आइये जानते हैं वो रिकॉर्ड जिन्हें IPL 2019 में एबी डिविलियर्स अपने नाम कर सकते हैं।
2018 में ABD ने किया था शानदार प्रदर्शन
एबी डिविलियर्स ने IPL के पिछले सीज़न में RCB के लिए 12 मैचों में 480 रन बनाएं थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174.54 का रहा था। इस सीज़न में भी डिविलियर्स RCB के मेन बल्लेबाज़ होंगे।
IPL में 4,000 रन पूरे कर सकते हैं डिविलियर्स
IPL में डिविलियर्स के नाम 3,953 रन हैं। इस लीग में 4,000 रन के आंकड़े को पार करने के लिए डिविलियर्स को सिर्फ 47 रनों की ज़रूरत है। सनराइजर्स हैदराबाद के वार्नर (4,014) एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने IPL में 4,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल (3,994) और तीसरे नंबर पर डिविलियर्स (3,953) हैं। IPL 2019 में इस लिस्ट में शीर्ष स्थान के लिए इन तीनों खिलाड़ियों में जंग देखने को मिलेगी।
200 छक्के जड़ने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं डिविलियर्स
IPL में डिविलियर्स के नाम 186 छक्के हैं। IPL में 200 छक्के लगाने के लिए डिविलियर्स को सिर्फ 14 मैक्सिमम की ज़रूरत है। IPL 2019 में डिविलियर्स इस लीग में 200 छक्के लगाने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं। इस लीग में गेल के नाम सबसे ज़्यादा (292) छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। IPL में डिविलियर्स के नाम 326 चौके हैं और इस लीग में 350 चौके पूरे करने के लिए उन्हें सिर्फ 14 चौको की ज़रूरत है।
इन खास आंकड़ों को भी अपने नाम कर सकते हैं डिविलियर्स
डिविलियर्स ने 141 मैच खेले हैं और 150 मैच खेलने के लिए उन्हें सिर्फ 9 मैचों की ज़रूरत है। इसके साथ ही डिविलियर्स IPL में सर्वाधिक कैच लेने के लिए दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए संघर्ष करेंगे। डिविलियर्स के नाम अभी 78 कैच हैं।