Page Loader
एबी डिविलियर्स का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- चोटग्रस्त आंख के साथ खेला आखिरी 2 साल क्रिकेट
एबी डिविलियर्स ने अपनी आंख को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा (तस्वीर:एक्स/@ICC)

एबी डिविलियर्स का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- चोटग्रस्त आंख के साथ खेला आखिरी 2 साल क्रिकेट

Dec 07, 2023
07:08 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। उनकी मैदान के चारों ओर शॉट्स मारने की क्षमता ने ही उन्हें 'मिस्टर 360' के नाम से मशहूर किया था। हालांकि, बहुत ही कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर के आखिरी 2 साल अपनी चोटग्रस्त दाईं आंख के साथ क्रिकेट खेला था। डिविलियर्स ने विजडन के साथ एक साक्षात्कार में खुद यह चौंकाने वाला खुलासा किया है।

बयान

डिविलियर्स ने चोट को लेकर क्या कहा?

डिविलियर्स ने हाल ही में विजडन के साथ एक साक्षात्कार में बताया कि कैसे एक हादसे में उनकी दाईं आंख का रेटिना क्षतिग्रस्त हुआ और उसके बाद उन्होंने कैसे क्रिकेट खेली। उन्होंने कहा, "मेरे नौजवान ने गलती से अपनी एड़ी से मेरी आँख पर लात मार दी थी। उसके बाद मेरी दाहिनी आंख की रोशनी वास्तव में कम होने लगी थी। जब मैंने सर्जरी करवाई तो डॉक्टर ने मुझसे पूछा कि तुम इस तरह क्रिकेट कैसे खेलते हो?"

जानकारी

डिविलियर्स ने बाईं आंख के दम पर मचाया धमाल

डिविलियर्स ने कहा, "चोट के बाद मेरी दाईं आंख की रोशनी कम होने लगी थी, लेकिन सौभाग्य से मेरी बाईं आंख ने मेरे करियर के आखिरी 2 वर्षों में अच्छा काम किया।" बता दें कि डिविलियर्स आखिरी 2 साल बेहतरीन फॉर्म में रहे थे।

करियर

कैसा रहा था डिविलियर्स का अंतरराष्ट्रीय करियर?

डिविलियर्स ने 114 टेस्ट में 50.66 की औसत और 54.52 की स्ट्राइक रेट से 8,765 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने 22 शतक और 46 अर्धशतक जमाए थे। उन्होंने 228 वनडे क्रिकेट में 53.24 की औसत से 9,577 रन बनाए थे। इसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल थे। इसी तरह उन्होंने 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचाें में 26.12 की औसत और 135.17 की स्ट्राइक रेट से 1,672 रन बनाए थे। इस दौरा उन्होंने 10 अर्धशतक भी अपने नाम किए थे।

जानकारी

IPL में कैसा रहा था डिविलियर्स का प्रदर्शन?

डिविलियर्स का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) करियर भी काफी शानदार रहा था। उन्होंने अपने करियर में 184 मैचों में 39.71 की औसत और 151.69 की स्ट्राइक रेट से 5,162 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 40 अर्धशतक भी बनाए थे।