IPL: एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड
क्या है खबर?
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उनके कुछ रिकॉर्ड लंबे समय तक कायम रहने वाले हैं।
डिविलियर्स ने IPL के डेथ ओवर्स में 7 अर्धशतक लगाए हैं। वह 16 से 20 ओवर के बीच सर्वाधिक बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। डिविलियर्स के बाद ऐसा कारनामा केवल 3 बल्लेबाजों ने 3 ही मैच में किया है।
आंकड़े
डिविलियर्स से काफी पीछे हैं ये बल्लेबाज
किरोन पोलार्ड, ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल ने 16 से 20 ओवर के बीच 3 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। इनमें से पोलार्ड और पंत इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं।
इन खिलाड़ियों के अलावा 8 अन्य बल्लेबाजों ने 2 बार डेथ ओवर्स में 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी 2 बार ऐसा करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं।