एबी डिविलियर्स ने की इस 19 वर्षीय बल्लेबाज की सूर्यकुमार यादव से तुलना, कही ये बात
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने हमवतन युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की तुलना सूर्यकुमार यादव से की है। डिविलियर्स ने दोनों में काफी समानताएं बताई हैं। उन्होंने कहा, "दोनों ही काफी आक्रामक हैं और गेंदबाजों को सेटल नहीं होने देना चाहते हैं। ब्रेविस युवा हैं और उनके पास सीखने के लिए काफी समय है। सूर्या अनुभवी हैं और उन्होंने लंबा सफर तय किया है। दोनों ही मुझे रोमांचित करते हैं।"
ऐसे हैं दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े
19 साल के ब्रेविस को 'बेबी एबी' के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 44 टी-20 मैचों में 27.05 की औसत से 1,055 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। ब्रेविस का स्ट्राइक-रेट 141.80 का रहा है। उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है। सूर्यकुमार ने 48 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 46.53 की औसत से 1,675 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक-रेट 175.76 का है।