टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुई ऑस्ट्रेलिया, ऐसा रहा प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप 2022 के 39वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। जीत के लिए मिले 142 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (47) और बेन स्टोक्स (42*) की पारियों की मदद से 19.4 ओवरों में हासिल कर लिया। इंग्लिश टीम की जीत के साथ ही गत विजेता ऑस्ट्रेलिया का सफर खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के सफर पर एक नजर डालते हैं।
बेहतर नेट रन रेट के चलते इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
इंग्लैंड ने सुपर-12 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही उनके अब सात अंक (+0.473) हो गए हैं और उन्होंने ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं अंतिम चार की दौड़ से बाहर हुई ऑस्ट्रेलिया के भी सात अंक (-0.173) है, लेकिन इंग्लैंड का नेट रन रेट ज्यादा बेहतर है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड शीर्ष पर रहते हुए पहले ही अंतिम चार में पहुंच चुकी है।
न्यूजीलैंड से मिली हार, श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की जीत
ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। उन्हें कीवी टीम ने 89 रनों से हरा दिया। इस करारी शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट नकारात्मक हो गया, जिसका खामियाजा उन्हें अंत में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होकर भुगतना पड़ा। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की। उस मैच में कंगारू टीम ने जीत के लिए मिले 158 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया।
बारिश से धुला मैच
ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला तीसरा मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। जिसके चलते दोनों टीमों को एक-एक मिले। इस मैच में बारिश के व्यवधान के चलते टॉस भी संभव नहीं हो सका।
आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ दर्ज की जीत
ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में खेले जा रहे विश्व कप में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बचे हुए मैचों में जीत की दरकार थी। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया ने अपने अगले दो मैचों में क्रमशः आयरलैंड और अफगानिस्तान को हराया। ब्रिसबेन में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आयरिश टीम के खिलाफ 42 रनों से जीत दर्ज की। वहीं अपने आखिरी ग्रुप मैच में मेजबान टीम ने अफगान टीम को 4 रनों से हरा दिया।
नाम के अनुरूप नहीं खेल सके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया से आरोन फिंच और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी इस बार कमाल नहीं दिखा सकी। वहीं शीर्षक्रम में मिचेल मार्श ने भी बल्लेबाजी में निराश किया। वह लम्बी पारी खेलने में नाकाम रहे। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने चार पारियों में 42.00 की औसत और 161.53 की स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 161.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 118 रन बनाए।
तेज गेंदबाजों ने किया निराश
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने में नाकाम रहे। मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क तीन मैचों में सिर्फ तीन विकेट ही ले सके जबकि पैट कमिंस ने चार मैचों में सिर्फ तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और उन्होंने चार मैचों में पांच विकेट लिए। एडम जैम्पा ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 16.00 की औसत और इकॉनमी रेट से पांच विकेट चटकाए।