Page Loader
फॉर्म और फिटनेस का मिला साथ तो 2023 विश्व कप जरूर खेलूंगा- आरोन फिंच

फॉर्म और फिटनेस का मिला साथ तो 2023 विश्व कप जरूर खेलूंगा- आरोन फिंच

लेखन Neeraj Pandey
Jan 11, 2020
06:55 pm

क्या है खबर?

लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच लगातार अपनी टीम को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। 33 वर्षीय फिंच का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी शानदार रहा है और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे समय तक खेलना चाहते हैं। फिंच ने 2023 विश्व कप तक खेलते रहने का लक्ष्य बनाया है, लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर रहना होगा।

बयान

2023 विश्व कप खेलना मेरा लक्ष्य- फिंच

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए फिंच ने कहा कि 2023 विश्व कप खेलना उनका लक्ष्य है। उन्होंने आगे कहा, "फिलहाल मेरा नाम काफी सुरक्षित है। 2023 विश्व कप खेलना निश्चित रूप से मेरा लक्ष्य है। सबकुछ फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर होगा, लेकिन खेलने की इच्छा इससे कम नहीं रहने वाली है।" फिंच ने आगे यह भी कहा कि वह एक सीरीज़ के बारे में ही सोचते हैं, लेकिन भविष्य के लिए उनका लक्ष्य निर्धारित है।

टेस्ट

अभी भी टेस्ट टीम में वापसी की है उम्मीद- फिंच

ऑस्ट्रेलिया के लिए 119 वनडे और 58 टी-20 मैच खेल चुके फिंच अपने करियर में मात्र पांच टेस्ट मैच ही खेल सके हैं। फिंच ने इस बारे में कहा, "टेस्ट खेलना अब भी मेरा सपना है। हालांकि, इसके लिए ज़्यादा चार दिवसीय मुकाबले खेलने होते हैं जो मैं कर नहीं पा रहा हूं।" उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम में वापसी करना उनका नंबर वन गोल है और बांग्लादेश दौरे पर वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

कप्तानी

फिंच की कप्तानी में ऐसा रहा है ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों में स्टैंड इन कैप्टन की भूमिका निभाने वाले फिंच नवंबर 2018 से लिमिटेड ओवर्स में रेगुलर कप्तान हैं। फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 28 वनडे खेले हैं जिसमें से 17 में उन्हें जीत और 11 में हार मिली है। 31 टी-20 इंटरनेशनल मैच में उन्हें 16 में जीत और 13 में हार मिली है। दो मुकाबलों का निर्णय नहीं निकल सका है।

बल्लेबाजी

कप्तान बनने के बाद फिंच की बल्लेबाजी में आई है निरंतरता

2016 में फिंच ने 25 वनडे में 28 की औसत के साथ 655 रन बनाए थे। 2017 में उन्होंने आठ मैचों में 405 रन बना डाले। 2019 में फिंच के बल्ले से 23 वनडे में 52 की औसत के साथ 1,141 रन निकले हैं। 2015 से 2018 तक फिंच ने छह शतक और 13 अर्धशतक लगाए थे तो 2019 में उन्होंने चार शतक और छह अर्धशतक लगा डाले। टी-20 में भी वह लगातार रन बना रहे हैं।