Page Loader
टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने की कगार पर हैं आरोन फिंच, जानिए आंकड़े
आरोन फिंच

टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने की कगार पर हैं आरोन फिंच, जानिए आंकड़े

Nov 12, 2021
08:06 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने की कगार पर हैं। फिंच टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वह ऐसा कारनामा करने वाले विश्व के छठे बल्लेबाज बन सकते हैं। फिंच पहले ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

करियर

शानदार रहा है फिंच का टी-20 करियर

अब तक फिंच ने 330 टी-20 मैचों में 34.16 की उल्लेखनीय औसत और 140.90 की स्ट्राइक रेट से 9,975 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 64 अर्धशतक और आठ शतक भी लगाए हैं। टी-20 क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 172 रन रहा है। फिंच रनों के मामले में टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल (14,321), कीरोन पोलार्ड (11,326), शोएब मलिक (11,133), डेविड वार्नर (10,255) और विराट कोहली (10,204) से पीछे हैं।

जानकारी

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में फिलहाल चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं फिंच

फिंच ने अब तक 82 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36.15 की औसत और 148.31 की स्ट्राइक रेट से 2,603 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर वह कोहली (3,227), मार्टिन गुप्टिल (3,119) और रोहित शर्मा (3,038) से पीछे हैं।

उपलब्धि

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर वाले बल्लेबाज हैं फिंच

फिंच के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय की पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने जुलाई 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों में 172 रनों की पारी खेली थी। फिंच ने उस पारी में 16 चौके और 10 छक्के लगाए थे। उनका यह स्कोर (172 रन) टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। बता दें क्रिस गेल (175* बनाम पुणे वारियर्स) के नाम टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है।

आंकड़े

बतौर कप्तान सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं फिंच

फिंच के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई करते हुए अब तक 34.38 की औसत से 1,719 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बाद कोहली (1,570), केन विलियमसन (1,514) और इयोन मोर्गन (1,439) का नंबर आता है। इसके अलावा फिंच इस सूची में मौजूद शीर्ष चार में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाया हैं।