
आरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, उनके दिलचस्प रिकॉर्ड्स पर एक नजर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वह इससे पहले पिछले साल ही वनडे प्रारूप को अलविदा कह चुके थे।
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले फिंच ऑस्ट्रेलिया के सफल कप्तान रहे हैं।
उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। इस बीच उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रमुख रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 3,000 रन वाले ऑस्ट्रेलियाई
फिंच (3,120) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन के आंकड़े को पार करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई हैं।
वह अब भी 3,000 रन (98 पारी) तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने हुए हैं। विराट कोहली और बाबर आजम संयुक्त रूप से (81 पारियों) सबसे तेज ये आंकड़ा छूने वाले खिलाड़ी हैं।
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो बार 150 से अधिक स्कोर करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी-20 विश्व कप जीता था।
टी-20 रिकॉर्ड्स
फिंच के टी-20 रिकॉर्ड्स पर एक नजर
फिंच के नाम कप्तान (76) के रूप में सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड है। महेन्द्र सिंह धोनी और इयोन मोर्गन (72 मैच प्रत्येक) उनके पीछे हैं।
वह इस समय ऑस्ट्रेलिया से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर का समापन 3,120 रन के साथ किया है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ फिंच ने 172 रन बनाए थे, जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है।
वनडे
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सात शतक लगा चुके हैं फिंच
फिंच के नाम किसी एक विपक्षी टीम (7 बनाम इंग्लैंड) के खिलाफ एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक वनडे शतक हैं। एडम गिलक्रिस्ट (श्रीलंका के खिलाफ छह) और रिकी पोंटिंग (भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ छह-छह) उनसे पीछे हैं।
अगर विश्व के बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली (श्रीलंका के खिलाफ 10) सबसे आगे हैं।
फिंच (17) के पास पोंटिंग (29), वार्नर (19) और मार्क वॉ (18) के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे अधिक वनडे शतक हैं।
वनडे
वनडे में फिंच के कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
फिंच 1,000 वनडे रन (27 पारी) तक पहुंचने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड को ख्वाजा, शॉन मार्श और माइकल हसी के साथ साझा किया है।
फिंच (105), वार्नर (93) और डीन जोन्स (102) के बाद 4,000 वनडे रन तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई हैं।
फिंच ने अपनी 126वीं पारी में 5,000 रन पूरे किए थे। वह इस आंकड़े को छूने वाले वार्नर (115) के बाद दूसरे सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।
उपलब्धि
फिंच के वनडे की उपलब्धियों पर एक नजर
फिंच वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया से चौथे सबसे ज्यादा शतक (17) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में पोंटिंग (29), वार्नर (18) और मार्क वॉ (18) हैं।
वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे विश्व कप विजेता टीम (2015) के सदस्य रहे हैं।
फिंच ने 55 वनडे में कप्तानी की, जिसमें में उनकी टीम 31 जीती जबकि 24 में उन्हें हार मिली है। बतौर कप्तान उन्होंने 39.71 की औसत से 2,105 रन बनाए।
जानकारी
फिंच दो बार जीत चुके हैं ऑस्ट्रेलिया का प्रतिष्ठित पुरस्कार
फिंच ऑस्ट्रेलिया के 'टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार (2014 और 2018) दो बार जीत चुके हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने 2019 में इस सम्मान के मामले में उनकी बराबरी की थी। केवल शेन वॉटसन (2012, 2013 और 2017) ने उनसे ज्यादा ये पुरस्कार जीता है।