टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने आरोन फिंच, जानें आंकड़े
बीते रविवार (09 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आठ रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के कारण तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 0-1 से पिछड़ गई है। हालांकि, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
3,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई
जीत के लिए मिले 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फिंच ने सात गेंदों में 12 रन बनाए। वह 105 के टीम स्कोर पर दुर्भाग्यशाली ढंग से रन आउट हो गए। अब उनके 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34.48 की औसत और 144.36 की स्ट्राइक रेट से 3,000 रन हो गए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं। उनके बाद डेविड वार्नर (2,846) दूसरे सर्वाधिक रन वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं।
3,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन वाले छठे बल्लेबाज बने फिंच
फिंच टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले विश्व के कुल छठे बल्लेबाज बने हैं। फिंच से पहले भारत के रोहित शर्मा (3,737), विराट कोहली (3,712), न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (3,497), पाकिस्तान के बाबर आजम (3,140) और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (3,011) यह आंकड़ा पार कर चुके हैं। फिंच अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में दो शतक और 18 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
फिंच ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
फिंच ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 98 पारियों में अपने 3,000 रन पूरे किए हैं और वह तीसरे सबसे कम पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। उनसे कम पारियों में बाबर (81) और कोहली (81) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। फिंच ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 2,078 गेंदों का सामना किया। वह सबसे कम गेंदों में 3,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रोहित (2,149) का रिकॉर्ड तोड़ा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिंच ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर 1,000 से अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31.62 की औसत और 134.93 की स्ट्राइक रेट से 1,012 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड ने आठ रन से जीता पहला मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 208 रन बनाए। टीम की ओर से एलेक्स हेल्स ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। कंगारूओं की ओर से नाथन एलिस ने तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 200 रन बनाए। मेजबान टीम से वार्नर ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड (3/34) सबसे सफल गेंदबाज रहे।