लम्बे समय तक टेस्ट टीम में नहीं दिखेंगे हार्दिक पंड्या, आकाश चोपड़ा ने बताया कारण
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बीते शुक्रवार को किया गया।
विराट कोहली की अगुवाई वाली 20 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी अपनी जगह नहीं बना सके।
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि पंड्या टेस्ट टीम की योजनाओं में शामिल नहीं हैं और वह लम्बे समय तक टीम से बाहर बैठ सकते हैं।
बयान
पंड्या टेस्ट टीम की योजनाओं में शामिल नहीं हैं- चोपड़ा
अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा, "अगर कोई जगह है जहां उन्हें जरूर खेलना चाहिए, वह या तो इंग्लैंड है या फिर दक्षिण अफ्रीका। ये ऐसे देश हैं, जहां हार्दिक पंड्या जैसे मध्यम गति के गेंदबाजों की जरुरत होती है। यह ठीक है कि उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए नहीं चुना गया लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका चयन नहीं हो पाने से स्पष्ट है कि वह लम्बे समय तक टेस्ट टीम से बाहर रह सकते हैं।"
बयान
गेंदबाजी के कारण उन्हें टीम में नहीं चुना जा रहा है- चोपड़ा
पूर्व सलामी बल्लेबाज चोपड़ा का मानना है कि गेंदबाजी नहीं कर पाने के चलते पंड्या को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है।
चोपड़ा ने आगे कहा, "गेंदबाजी एक मुद्दा है। यहां तक कि कप्तान ने भी कहा कि हम उनका कार्यभार संभाल रहे हैं। अगले दिन पंड्या ने कहा कि वह गेंदबाजी नहीं कर सकते। बयान से साफ है कि उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है।"
क्या आप जानते हैं?
हार्दिक की हो चुकी है बैक सर्जरी
27 वर्षीय हार्दिक की अक्टूबर 2019 में बैक सर्जरी हुई थी। इसके बाद उन्होंने IPL 2020 से क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन पूरी लीग में गेंदबाजी नहीं की थी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका गेंदबाजी में सीमित इस्तेमाल होता है।
गेंदबाजी
इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में गेंदबाजी करते दिखे थे हार्दिक
हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज के सभी मुकाबलों में गेंदबाजी की थी।
उन्होंने तीन मैचों में अपने चार-चार ओवर का कोटा पूरा किया था।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार्दिक ने तीन विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने किफायती (इकॉनमी रेट-6.94) दर से गेंदबाजी की थी।
इसके बाद हुई वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने नौ ओवर गेंदबाजी की थी।
वहीं स्थगित हो गई IPL 2021 में भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की।
टीम
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव।
इनके अलावा केएल राहुल और रिद्धिमान साहा फिटनेस टेस्ट पास करके टीम में शामिल होंगे।
स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला।