Page Loader
30 करोड़ लोगों ने TV पर देखा विश्व कप का फाइनल, जय शाह ने जताया आभार
फाइनल में 6 विकेट से हारी भारतीय टीम (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

30 करोड़ लोगों ने TV पर देखा विश्व कप का फाइनल, जय शाह ने जताया आभार

Nov 23, 2023
05:43 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया था। इस निर्णायक मुकाबले को टीवी पर 30 करोड़ लोगों ने देखा। इसके साथ ही यह भारतीय टेलिविजन के इतिहास में किसी भी तरह का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कार्यक्रम बन गया है। ओटीटी पर मुकाबले को 5.9 करोड़ क्रिकेट प्रेमियों ने देखा। BCCI सचिव जय शाह ने सभी का आभार जताया है।

ट्वीट

जय शाह ने जताया आभार

शाह ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल 30 करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा। इसके साथ ही यह भारतीय टेलीविजन इतिहास में किसी भी तरह का सर्वाधिक देखा जाने वाला कार्यक्रम बना। पीक टीवी कॉनकरेंसी (समरूपता) भी 13 करोड़ की ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई। पीक डिजिटल कॉनकरेंसी 5.9 करोड़ थी, जो एक विश्व रिकॉर्ड भी है। हम एक बार फिर भारतीय प्रशंसकों के हमारे खेल के प्रति प्यार और जुनून से अभिभूत हैं। सभी का धन्यवाद।'

ट्विटर पोस्ट

जय शाह ने किया 'एक्स'

प्रदर्शन

मुकाबले का हाल

टूर्नामेंट की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। विराट कोहली ने 54 और केएल राहुल ने 66 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने 3 और पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड ने 137 और मार्नस लाबुशेन ने 58* रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद शमी-मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।