BCCI मीटिंग से पहले हुआ मैच, जय शाह की टीम ने गांगुली की टीम को हराया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 24 दिसंबर (गुरुवार) को 89वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) होनी है। इस बैठक से पहले बोर्ड और राज्य संघों के अधिकारियों के बीच बुधवार को एक दोस्ताना मैच खेला गया। यह दोस्ताना मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हुआ। एक टीम की कमान BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली तो दूसरी टीम की कप्तानी सचिव जय शाह कर रहे थे। यह मैच जय शाह की टीम ने 28 रनों से जीत लिया।
जय शाह और गांगुली दोनों ने किया शानदार प्रदर्शन
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पुराना अंदाज दिखाते हुए 32 गेंदों में नाबाद 53 रनों की दमदार पारी खेली और तीन ओवर में 26 रन देकर जय शाह का विकेट भी हासिल किया। सेक्रेटरी जय शाह बल्ले से तो केवल दो रन ही बना सके, लेकिन उन्होंने गेंद से दो विकेट हासिल किए। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी 22 गेंदों में 37 रनों की तेज पारी खेली।
मीटिंग में इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
24 दिसंबर को अहमदाबाद में होने वाली एनुअल मीटिंग में IPL गर्वनिंग काउंसिल की जनरल बॉडी में दो प्रतिनिधियों का चुनाव, एथिक्स अधिकारी और लोकपाल की नियुक्ति, क्रिकेट समिति और स्टैंडिंग समिति, अंपायर समिति का गठन, भारत के फ्यूचर टूर प्रोग्राम को अपडेट करने संबंधी मुद्दे शामिल हैं। इसके अलावा आगामी लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर भी इस मीटिंग में अहम चर्चा होनी है।
इस कारण से IPL 2020 में नहीं बढ़ पाएंगी नई टीमें
अगला IPL भारत में ही खेला जाएगा। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली इस बात को पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। वहीं नई टीमों को लेकर बोर्ड को लगता है कि बहुत सारे बदलावों के लिए पर्याप्त समय नहीं है। BCCI के अधिकारी ने इस बारे में कहा, "बहुत सारे तौर-तरीके हैं, जिन पर चर्चा करने की जरूरत है और अधिकांश हितधारकों को लगता है कि अप्रैल में होने वाले आईपीएल में मेगा नीलामी के लिए बहुत कम समय है।"
मोटेरा स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच डे-नाइट टेस्ट होगा
इंग्लैंड की टीम अगले साल चार टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। दोनों देशों के बीच डे-नाइट टेस्ट भी खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी मोटेरा स्टेडियम के हिस्से में आई है। वहीं भारतीय जमीं पर यह सिर्फ दूसरा डे-नाइट टेस्ट होगा, इससे पहले कोलकाता में खेला जा चुका है। बता दें 1,10,000 तक दर्शक क्षमता के साथ मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।