#KnowYourClub: प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी के इतिहास पर एक नजर
मैनचेस्टर सिटी इंग्लैंड के मैनचेस्टर की फुटबॉल क्लब है जो इंग्लैंड की टॉप फ्लाइट प्रीमियर लीग में खेलती है। लगभग 140 साल पुरानी इंग्लिश साइड ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। टीम थर्ड डिवीजन तक रेलीगेट हुई, लेकिन फिर भी टॉप टियर में वापस आए हैं। हालांकि, पिछले एक दशक से सिटी ने ज़्यादा मजबूती के साथ वापसी की है और पिछले दो सीजन से तो टीम कहर ढा रही है। एक नजर सिटी के लंबे इतिहास पर।
1880 में हुई थी क्लब की स्थापना
क्लब की स्थापना 1880 में सेंट मार्क्स के रूप में हुई थी, लेकिन बाद में 1894 में इसे मैनचेस्टर सिटी के नाम से जाना जाने लगा। 1899 में पहली बार सिटी ने फुटबॉल लीग में हिस्सा लिया था, लेकिन उन्हें पहले मेजर खिताब के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था। 1904 में क्लब को FA कप के रूप में अपना पहला मेजर खिताब हासिल हुआ और फिर 1960 के दौर में क्लब काफी सफल रहा।
2008 में अबू धाबी यूनाइटेड ग्रुप ने खरीदा
1981 में FA कप का फाइनल गंवाने के बाद क्लब काफी बुरे दौर में चला गया और उन्हें रेलीगेट होकर इंग्लिश फुटबॉल की थर्ड टियर में जाना पड़ा। 2000 में क्लब ने एक बार फिर से प्रीमियर लीग में वापसी करने में सफलता हासिल की, लेकिन फिर भी क्लब का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था। 2008 में अबू धाबी यूनाइटेड ग्रुप ने सिटी को खरीद लिया और भारी इन्वेस्टमेंट हासिल करने के बाद क्लब ने वापस गति पकड़ ली।
2011-12 में 44 साल बाद जीता प्रीमियर लीग खिताब
सिटी ने 1967-68 में प्रीमियर लीग खिताब जीता था और उसके बाद से क्लब लगातार संघर्ष कर रहा था। क्लब के बिकने के बाद से नए खिलाड़ियों को लाया जाना आसान हुआ। भारी इन्वेस्टमेंट का नतीजा ऐसा मिला कि क्लब ने 2011-12 में लगभग 44 साल प्रीमियर लीग खिताब जीतने में सफलता हासिल की। 2011-12 सीजन के आखिरी दिन के मुकाबले में सर्जियो अगुएरो ने गोल दागकर सिटी को खिताब जिताया था।
प्रीमियर लीग में एक सीजन में 100 अंक हासिल करने वाली पहली टीम है सिटी
पिछले सीजन की प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने खिताब जीतने के अलावा कई अदभुत रिकॉर्ड भी बनाए थे। एक प्रीमियर लीग सीजन में 100 अंक हासिल करने वाली सिटी पहली प्रीमियर लीग टीम बनी थी। इसके अलावा सिटी ने पिछले सीजन 32 मुकाबलों में जीत हासिल की थी जो कि शानदार रिकॉर्ड है। अवे मुकाबलों में भी सिटी का रिकॉर्ड शानदार रहा था और क्लब ने 16 अवे मुकाबलों में जीत दर्ज की थी।
क्लब के सफल मैनेजर्स पर एक नजर
2009 में क्लब के मैनेजर बनाए गए रॉबर्टो मैंसिनी ने क्लब को 2011 में FA कप और 2011-12 सीजन में प्रीमियर लीग जिताया था। 2013 में मैनेजर के रूप में सिटी आने वाले मैनुअल पेलेग्रिनी ने 2013-14 सीजन में सिटी को प्रीमियर लीग खिताब जिताया था। पेप गार्डियोला 2016 में सिटी मैनेजर के रूप में आए और उन्होंने क्लब की दशा ही बदल दी। लगभग 71 प्रतिशत मैच जीतने के साथ उन्होंने प्रीमियर लीग खिताब भी जीता है।