इस बार भी एक्शन में दिख सकते हैं 2007 टी-20 विश्व कप में खेले ये खिलाड़ी
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 विश्व कप 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। 17 अक्टूबर से ओमान और UAE में शुरु होने वाले टूर्नामेंट का फाइनल 15 नवंबर को खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण 2007 में खेला गया था और उसमें खेले कई खिलाड़ी आज अपनी-अपनी टीमों के स्टार हैं।
एक नजर ऐसे ही खिलाड़ियों पर जो पहले संस्करण में खेलने के बाद इस संस्करण में भी नजर आ सकते हैं।
बांग्लादेश
ये बांग्लादेशी खिलाड़ी करेंगे अपने देश की अगुवाई
शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, तमीम इकबाल और महमुदुल्लाह ने 2007 टी-20 विश्व कप में युवा खिलाड़ी के रूप में हिस्सा लिया था। शाकिब ने पांच मैचों में 67 रन बनाने के अलावा छह विकेट भी लिए थे।
अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था क्योंकि उन्हें अधिक मौके नहीं मिले थे। हालांकि, अब ये चारों ही खिलाड़ी अपने देश के महान खिलाड़ी बन चुके हैं।
भारत
हिटमैन करेंगे भारतीय बल्लेबाजी की अगुवाई
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय और टी-20 विश्व कप डेब्यू किया था, लेकिन उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। रोहित ने टूर्नामेंट की तीन पारियों में एक अर्धशतक सहित 88 रन बनाए थे।
वर्तमान समय में रोहित लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में सबसे विध्वंसक ओपनर्स में से एक हैं और उनके नाम चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं।
वेस्टइंडीज
गेल और ब्रावो की बदौलत तीसरा खिताब जीतना चाहेगी वेस्टइंडीज
2012 और 2016 में टी-20 विश्व कप खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो हर बार हीरो रहे हैं। गेल टी-20 विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। ब्रावो ने पहले संस्करण में तो कुछ खास नहीं किया था, लेकिन अब वह टी-20 के दिग्गज बन चुके हैं।
ब्रावो ने संन्यास ले लिया था, लेकिन टी-20 विश्व कप से पहले वापसी कर चुके हैं।
अन्य खिलाड़ी
ये अन्य खिलाड़ी भी ले सकते हैं टूर्नामेंट में हिस्सा
पाकिस्तान के लिए पहला संस्करण खेलने वाले शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज वर्तमान समय में अपनी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। हफीज लगातार टी-20 टीम का हिस्सा बने हैं, लेकिन मलिक को कुछ समय से दरकिनार किया जा रहा है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है, लेकिन इस मेगा इवेंट में उन्हें एक्शन में देखा जा सकता है।