जानिए टी-20 इंटरनेशनल में एक पारी में कब-कब बने 250 से ज़्यादा रन
फरवरी 2005 में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हुई थी और काफी तेजी के साथ यह फॉर्मेट लोकप्रिय हुआ। टी-20 क्रिकेट में अक्सर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है और इस फॉर्मेट के आने के बाद सभी फॉर्मेट में बड़े-बड़े स्कोर बनने लगे हैं। इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में छह बार 250 से ज़्यादा का स्कोर बन चुका है। एक नजर डालते हैं उन सभी छह मैचों पर जिनमें ये 250 से ज़्यादा के स्कोर बने हैं।
अफगानिस्तान के नाम है सबसे बड़ा टी-20 स्कोर का रिकॉर्ड
फरवरी 2019 को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 278/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। अफगानिस्तान के लिए हजरतुल्लाह जजई ने 62 गेंदों में नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी। 11 चौके और 16 छक्के लगाने वाले जजई ने उस्मान घानी (73) के साथ पहले विकेट के लिए 17.3 ओवर्स में 236 रनों की साझेदारी की थी। अफगानिस्तान ने 84 रनों से मैच जीता था।
चेक रिपब्लिक ने भी बनाए 278 रन
अगस्त 2019 में तुर्की के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चेक रिपब्लिक की टीम ने 278/4 का स्कोर खड़ा किया था। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुदेश विक्रमशेखरा ने 36 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी जिसमें आठ चौके और 10 छक्के शामिल थे। जवाब में तुर्की की टीम मात्र 21 के स्कोर पर ही सिमट गई और चेक रिपब्लिक ने 257 रनों से मैच अपने नाम किया था।
मैक्सवेल की आंधी में उड़ी श्रीलंका
सितंबर 2016 में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 263/3 का स्कोर खड़ा किया। पारी की शुरुआत करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने 65 गेंदों में 14 चौके और नौ छक्के लगाते हुए नाबाद 145 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने भी केवल 18 गेंदों में ही 45 रन बना डाले। श्रीलंका 178/9 का स्कोर ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों से मैच अपने नाम किया।
टी-20 क्रिकेट का पहला 250+ स्कोर
2007 टी-20 विश्वकप के मैच में श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 260/6 का स्कोर खड़ा किया था। सनथ जयसूर्या ने 44 गेंदों में 88 और महेला जयवर्धने ने 27 गेंदों में ही 65 रनों की पारी खेली थी। जेहान मुबारक ने अंत में 13 गेंदों में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। जवाब में केन्या 88 के स्कोर पर ही सिमट गई और श्रीलंका ने 172 रनों से मैच अपने नाम किया।
रोहित और राहुल ने निकाला श्रीलंका का पसीना
दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ भारत वे 260/5 का स्कोर बनाया था। रोहित शर्मा ने 43 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से 118 तो वहीं केएल राहुल ने 49 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली थी। राहुल ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए थे। श्रीलंका 172 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी और भारत ने 88 रनों से मैच जीता था।
स्कॉटलैंड ने बनाए 252 रन
सितंबर 2019 में नीदरलैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड ने 252/3 का स्कोर खड़ा किया था। स्कॉटलैंड के लिए जॉर्ज मुंसी ने 56 गेंदों में 127 और काइल कूट्जर ने 50 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली थी।