
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विराट कोहली की कप्तानी के आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी। हालांकि, उनकी नाबाद 77 रनों की पारी बेकार चली गई थी क्योंकि इंग्लैंड ने मैच आठ विकेट से अपने नाम किया था। फिलहाल सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है।
कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। एक नजर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली की कप्तानी से जुड़े अहम आंकड़ों पर।
तुलना
अन्य बड़े कप्तानों से कोहली की तुलना
इस फॉर्मेट में अन्य दिग्गज कप्तानों की कप्तानी देखें तो कोहली ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी टीम को 57 में से 33 मैचों में जीत दिलाई है। उनका जीत प्रतिशत 60.71 का है।
मोर्गन और कोहली दोनों ही न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (48.95 प्रतिशत), ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (52.38 प्रतिशत) और वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड (44.66 प्रतिशत) से आगे हैं।
जानकारी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली की कप्तानी
भारतीय कप्तान विराट कोहली का जीत प्रतिशत मोर्गन से अच्छा है। 43 मैचों में कोहली ने भारत को 25 में जीत दिलाई है और 13 मैचों में उनकी टीम हारी है। कोहली का जीत प्रतिशत 63.41 का है।
प्रदर्शन
2018 से काफी अच्छा रहा है भारत का प्रदर्शन
भारत ने अपनी पिछली पांच टी-20 सीरीज में जीत हासिल की है। पिछली सात सीरीज में उन्होंने छह में जीत हासिल की है और एक ड्रॉ रही है। 2018 की शुरुआत से भारत मे 10 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीते हैं।
उन्होंने 2018 में निदहास ट्रॉफी भी जीता था। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ड्रॉ खेला है। कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने भी कुछ सीरीज में कप्तानी की है।
प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में कोहली लगातार दो मैचों में नाबाद अर्धशतक लगा चुके हैं। दूसरे मैच के दौरान वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने थे।
कोहली ने 88 टी-20 मैचों में 52.16 की औसत के साथ 3,078 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 94 उनका सर्वोच्च स्कोर है। कोहली ने इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 27 अर्धशतक लगाए हैं।