IPL: टूर्नामेंट में अब तक लग चुकी सभी हैट्रिक और उनसे जुड़े दिलचस्प आंकड़े, जानें
बीती रात KXIP के युवा आल-राउंडर सैम कर्रन ने IPL 2019 की पहली हैट्रिक हासिल की है। कर्रन की शानदार गेंदबाजी की बदलौत पंजाब ने लगभग हाथ से निकल चुके मैच को जीत लिया। यह IPL इतिहास की 18वीं हैट्रिक थी और कर्रन IPL हैट्रिक हासिल करने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। IPL 2008 से लेकर अब तक कुल 18 हैट्रिक लग चुकी हैं। एक नजर उन सभी हैट्रिक और उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर।
पहले सीजन में ही लगी तीन हैट्रिक
2008 में हुए IPL के पहले सीजन में ही तीन गेंदबाजों ने हैट्रिक हासिल की थी। लक्ष्मीपति बालाजी IPL में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज थे जिन्होंने CSK के लिए खेलते हुए KXIP के खिलाफ हैट्रिक ली थी। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए अमित मिश्रा ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ पहले सीजन की दूसरी हैट्रिक ली थी। 2008 सीजन की तीसरी हैट्रिक चेन्नई के लिए मखाया एंटिनी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ ली थी।
2009 में युवराज ने बनाया इतिहास
2009 सीजन की पहली हैट्रिक KXIP के लिए खेल रहे युवराज सिंह ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ली थी। इसके बाद डेक्कन चार्जर्स के अहम सदस्य रहे रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक लेकर सबको चौंका दिया था। इन दो हैट्रिक का शोर कम हो इससे पहले ही युवराज ने एक बार फिर अपना जलवा दिखा दिया। युवराज ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 2009 सीजन की अपनी दूसरी हैट्रिक लगाई।
एक सीजन में दौ हैट्रिक लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं युवराज सिंह
KXIP के साथ IPL करियर शुरु करने वाले युवराज 2009 में गजब की फॉर्म में थे। युवराज ने बल्ले के अलावा गेंद से जो किया वह अदभुत था। 2009 में युवराज ने दो हैट्रिक लगाई और IPL में ऐसा करने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं।
2010, 2011 और 2012 में लगी 1-1 हैट्रिक
2010 सीजन की इकलौती हैट्रिक RCB के लिए खेल रहे प्रवीण कुमार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगाई थी। 2011 सीजन में एक बार फिर अमित मिश्रा ने अपनी क्लास दिखाई और डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए KXIP के खिलाफ हैट्रिक लगाई। मैच फिक्सिंग कांड में फंसने वाले राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी अजीत चंदीला ने 2012 सीजन की इकलौती हैट्रिक लगाई थी। चंदीला ने पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
2013 में लगी दो हैट्रिक
2013 सीजन में एक बार फिर दो गेंदबाजों ने हैट्रिक हासिल की। सीजन की पहली हैट्रिक वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने हासिल की। नरेन ने KKR के लिए खेलते हुए KXIP के खिलाफ अपनी पहली IPL हैट्रिक हासिल की थी। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे अमित मिश्रा ने 2013 सीजन की दूसरी हैट्रिक हासिल की थी। मिश्रा ने यह उपलब्धि पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ हासिल की थी।
तीन टीमों के लिए हैट्रिक लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं अमित मिश्रा
अमित मिश्रा ने IPL में सबसे ज़्यादा तीन हैट्रिक ली है और उन्होंने तीनों ही हैट्रिक अलग-अलग टीमों के लिए ली हैं। दिल्ली, हैदराबाद और डेक्कन चार्जर्स के लिए हैट्रिक लेने वाले मिश्रा तीन टीमों के लिए हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।
सबसे ज़्यादा उम्र में हैट्रिक लेने वाले गेेंदबाज बने तांबे
2014 में हुए IPL में पहली हैट्रिक राजस्थान के लिए खेलने वाले लेग स्पिनर प्रवीन तांबे ने ली थी। तांबे ने KKR के खिलाफ हैट्रिक हासिल की थी और वह IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा उम्र में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी हैं। उसी सीजन राजस्थान के ही शेन वॉटसन ने भी हैट्रिक हासिल की थी और दूसरी बार ऐसा हुआ कि एक ही टीम के लिए दो हैट्रिक ली गई।
2017 में लगी तीन हैट्रिक
IPL 2017 में पहली हैट्रिक वेस्टइंडीज के लेग-स्पिनर सैमुअल बद्री ने RCB के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ ली थी। इसके बाद गुजरात लायंस के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रू टाई ने राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के खिलाफ IPL 2017 की दूसरी हैट्रिक ली थी। वंही राइजिंग पुणे के लिए खेलते हुए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2017 सीजन की तीसरी हैट्रिक ली थी।
IPL हैट्रिक से जुड़े कुछ रोचक आंकड़े
केवल 2015 और 2018 ही ऐसे सीजन रहे जिसमें कोई भी गेंदबाज हैट्रिक लेने में सफल नहीं हुआ। KXIP के गेंदबाजों ने सबसे ज़्यादा चार बार IPL में हैट्रिक ली है तो वहीं सबसे ज़्यादा तीन बार KXIP के खिलाफ ही IPL में हैट्रिक बने भी हैं। 20 साल की उम्र में हैट्रिक लेने वाले सैम कर्रन IPL हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं। 18 में से 11 हैट्रिक स्पिन तो वहीं सात तेज गेंदबाजों ने हासिल की है।