टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं केएल राहुल
भारतीय ओपनर केएल राहुल टी-20 क्रिकेट में लगातार शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन में धमाल मचाने के बाद राहुल ने टी-20 विश्व कप में भी दमदार प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही घरेलू टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में राहुल ने मैच जिताने वाली अर्धशतकीय पारी खेली थी। आइए जानते हैं टी-20 क्रिकेट में क्या रही हैं राहुल की उपलब्धियां।
ऐसा रहा है राहुल का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में खेली 52 पारियों में राहुल ने 40.68 की औसत के साथ 1,831 रन बना चुके हैं। अब तक वह इस फॉर्मेट में 16 अर्धशतक और दो शतक लगा चुके हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में राहुल का बेस्ट स्कोर नाबाद 110 का है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में राहुल का स्ट्राइक-रेट 142.49 का रहा है। अब तक उन्होंने 164 चौके और 73 छक्के लगाए हैं।
भारत के लिए तीसरे सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं राहुल
राहुल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। भारत के लिए राहुल (1,831) से अधिक रन केवल विराट कोहली (3,248) और रोहित शर्मा (3,141) ने ही बनाए हैं। बीती रात वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,800 रन पूरे करने वाले विश्व के 24वें बल्लेबाज बने हैं। इस दौरान राहुल ने सर्वाधिक रनों के मामले में क्विंटन डि कॉक (1,827) को पीछे छोड़ा है।
संयुक्त रूप से सबसे तेज 1,500 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं राहुल
राहुल ने टी-20 क्रिकेट में 1,000 रन 29 पारियों में ही पूरे कर लिए थे। वह भारत के लिए दूसरे सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह विश्व में संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज ऐसा करने वाले बल्लेबाज हैं। 39 पारियों में 1,500 रन पूरे करने वाले राहुल संयुक्त रूप से सबसे तेज ऐसा करने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल के अलावा विराट कोहली, बाबर आजम और आरोन फिंच ने भी 39 पारियों में 1,500 रन बनाए हैं।
राहुल के पास है ये रिकॉर्ड बनाने का मौका
यदि अगली तीन पारियों में राहुल 169 रन बना लेते हैं तो फिर वह दूसरे सबसे तेज 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और साथ ही वह ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बनेंगे।