Page Loader
IPL 2020: एमएस धोनी से लेकर सुरेश रैना; जानें CSK के सभी खिलाड़ियों की सैलरी

IPL 2020: एमएस धोनी से लेकर सुरेश रैना; जानें CSK के सभी खिलाड़ियों की सैलरी

Mar 01, 2020
07:58 pm

क्या है खबर?

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीज़न का आगाज़ होने में अब एक महीने से कम का वक्त रहा गया है। इस बार यह लीग 29 मार्च से 24 मई के बीच खेली जाएगी। IPL के 13वें संस्करण का पहला पिछले साल की उप-विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। IPL 2020 के आगाज़ से पहले आइये जानें CSK के सभी खिलाड़ियों की सैलरी।

CSK

IPL 2020 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

IPL 2020 की नीलामी से पहले CSK ने पांच खिलाड़ियों को रिलीज़ किया था। वहीं नीलामी में CSK ने चार खिलाड़ियों को खरीदा। CSK की टीम- शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, सैम कर्रन, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, पीयुष चावला, जोश हेज़लवुड, आर साई किशोर, केएम आसिफ, इमरान ताहिर, जगदीशन नारायण, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिडी, मिशेल सेंटनर, मोनू सिंह, मुरली विजय, रितुराज गायकवाड़ और शार्दुल ठाकुर।

सैलरी

एमएस धोनी को मिलगी सबसे ज्यादा सैलरी

एमएस धोनी- चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2018 की नीलामी में सबसे पहले धोनी को ही रिटेन किया था। CSK ने धोनी को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। सुरेश रैना- CSK के उप-कप्तान सुरेश रैना टीम के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। धोनी के संन्यास के बाद रैना ही CSK के कप्तान बनाए जा सकते हैं। रैना को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। रविंद्र जडेजा- जडेजा को सात करोड़ रुपये में रिटने किया गया था।

CSK

हरभजन सिंह और फाफ डू प्लेसिस को मिलेंगे इतने रुपये

हरभजन सिंह- IPL 2018 की नीलामी में चेन्नई ने अनुभवी ऑफ स्पिनर को दो करोड़ रुपये में खरीदा था। पीयुष चावला- लेग स्पिनर चावला को CSK ने IPL 2020 की नीलामी में 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। फाफ डू प्लेसिस- प्लेसिस को RTM के तहत CSK ने IPL 2018 की नीलामी में 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। सैम कर्रन- सैम को IPL 2020 की नीलामी में चेन्नई ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा है।

खिलाड़ियों की सैलरी

इन खिलाड़ियों को मिलेंगे इतने रुपये

ड्वेन ब्रावो- 6.40 करोड़ रुपये शेन वॉटसन- 4 करोड़ रुपये कर्ण शर्मा- 5 करोड़ रुपये मुरली विजय- 2 करोड़ रुपये अंबाती रायडू- 2.20 करोड़ रुपये केदार जाधव- 7.80 करोड़ रुपये शार्दुल ठाकर- 2.60 करोड़ रुपये जोश हेज़लवुड- 2 करोड़ रुपये इमरान ताहिर- 1 करोड़ रुपये

IPL 2020

लाखो में है इन खिलाड़ियों की सैलरी

केएल आसिफ- 40 लाख रुपये दीपक चहर- 80 लाख रुपये लुंगी नगिदी- 50- लाख रुपये आर साई किशोर- 20 लाख रुपये मोनू कुमार- 20 लाख रुपये जगदीशन नारायण- 20 लाख रुपये रितुराज गायकवाड़- 20 लाख रुपये मिशेल सेंटनर- 50 लाख रुपये