IPL में जहीर खान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शनों पर एक नजर
जहीर खान को भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है। बाएं हाथ का यह गेंदबाज टी-20 प्रारूप की फटाफट क्रिकेट में भी किफायती गेंदबाजी कर विकेट निकाले में माहिर रहा हैं। उन्होंने IPL में 27.27 की औसत से 102 विकेट चटकाने के बाद संन्यास ले लिया। आइए उनके IPL में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों पर नजर डालते हैं।
IPL 2013 में CSK के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
जहीर ने अपनी IPL यात्रा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ शुरू की थी। 2013 के संस्करण में उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल किया था। उन्होंने अपने पहले ओवर में माइकल हसी और सुरेश रैना को आउट किया और फिर दूसरे ओवर में महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा को भी आउट करके CSK को बड़े झटके दिए। उन्होंने 2 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इससे RCB को 24 रन से जीत मिली।
IPL 2017 में पुणे सुपरजांयट्स के खिलाफ की दमदार गेंदबाजी
जहीर ने IPL के 2017 संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) से बतौर कप्तान खेलकर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे। 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे की टीम 108 पर ढेर हो गई थी। हालांकि, संजू सैमसन (102) के शतक ने सुर्खियां बटोरीं, लेकिन जहीर ने भी 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने 34 रन तक दोनों ओपनरों को पवेलियन लौटा दिया था।
IPL 2010 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ चटकाए 3 विकेट
जहीर ने IPL 2010 में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ नई गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते हुए हर्शल गिब्स, रोहित शर्मा ओर केमार रोच के विकेट चटकाकर टीम को मजबूती दी। भारतीय स्टार ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के कारण चार्जर्स की टीम 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 131 पर ढेर हो गई।
IPL 2016 में KKR के खिलाफ शानदार गेंदबाजी
जहीर ने IPL 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच जिताऊ गेंदबाजी की थी। मैच में दिल्ली में पहले बल्लेबाजी करते हुए 186/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में KKR की टीम 159 रन पर ढेर हो गई। दिल्ली की ओर से जहीर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.3 ओवर में मात्र 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। मैच में दिल्ली को 27 रन से जीत मिली थी।