विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आंकड़ों पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर को होने वाले पहले एडिलेड टेस्ट से हो जाएगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी सिर्फ पहले टेस्ट में ही उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में डे-नाइट टेस्ट में सबकी नजरें उनके प्रदर्शन पर रहने वाली है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी लाजवाब प्रदर्शन किया है। उनके आंकड़े सफलता की कहानी बयान करते हैं। आइए एक नजर डालते हैं कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिलचस्प आंकड़ों पर।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन
भारतीय कप्तान विराट कोहली उच्च स्तर के बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 19 टेस्ट में 48.60 की औसत से 1,604 रन बनाए हैं। इस बीच कोहली ने सात शतक लगाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (11) इस सूची में शीर्ष पर जबकि सुनील गावस्कर (8) दूसरे पायदान पर हैं।
एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं कोहली
विराट कोहली ने साल 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड चार शतक लगाकर 692 रन बनाए थे। वह राहुल द्रविड़ (619) को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने थे।
ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर भी है उम्दा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर विराट कोहली दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 12 टेस्ट में 55.39 की जबरदस्त औसत से 1,274 रन बनाए हैं। कंगारू टीम के खिलाफ कुल सात शतकों में से छह शतक कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में ही लगाए हैं। सचिन ने भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर छह शतक लगाए हैं।
कोहली को भाता है एडिलेड का मैदान
कोहली को एडिलेड का मैदान पसंद आता है। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय कप्तान ने इस मैदान में तीन शतक लगाए हैं। उन्होंने एडिलेट में 71.83 की औसत से 431 रन बनाए हैं। कोहली ने अपना पहला टेस्ट शतक (116) साल 2012 में इसी मैदान में बनाया था। अपने अगले दौरे (2014/15) में उन्होंने एडिलेड टेस्ट में दोनों पारियों में शतक (115, 141) लगाए थे। वह ऐसा करने वाले केवल चौथे भारतीय बने थे।
डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली सिर्फ एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में उपलब्ध रहेंगे। एडिलेड ओवल के मैदान में अपनी छह पारियों के दौरान उन्होंने 34, 3, 141, 115, 22 और 116 के स्कोर बनाए हैं। बता दें कोहली पिंक बाल से शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन में 2019 में ऐसा कारनामा किया था। यह उनके टेस्ट करियर का 27वां शतक था।