टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली के दिलचस्प रिकॉर्डस पर एक नजर
इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी-20 विश्व कप खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। वह टी-20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। इस बीच उनके ऐसे रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिसकी कम ही चर्चा होती है।
टी-20 क्रिकेट में 100 से अधिक 50+ रन के स्कोर
कोहली हाल ही में टी-20 क्रिकेट में 12,000 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय बने हैं। वह इस प्रारूप में 100 से अधिक 50+ स्कोर करने वाले केवल 3 खिलाड़ियों में से एक हैं। इस बीच वह 9 शतक भी लगा चुके हैं। उनके अलावा सिर्फ क्रिस गेल और डेविड वार्नर ही ये कारनामा कर चुके हैं। कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज अब तक 90 स्कोर भी 50+ रन के नहीं कर सका है।
टी-20 क्रिकेट में 40+ औसत वाले एकमात्र भारतीय
कोहली टी-20 क्रिकेट करियर में विश्व के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। भारत से सर्वाधिक टी-20 रन बना चुके कोहली का औसत लगभग 42 का रहा है। वह टी-20 क्रिकेट में 40+ औसत (न्यूनतम 8,000 रन वाले बल्लेबाजों के बीच) वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं। कुल मिलाकर वह केवल पाकिस्तान के बाबर आजम से पीछे हैं, जिनका इस प्रारूप में औसत लगभग 44 का है।
IPL में 10 सीजन में 400+ रन
कोहली IPL में 7,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। वह IPL 2024 में भी 500 से अधिक रन बना चुके हैं। वह 7 सीजन (2011, 2013, 2015, 2016, 2018, 2023 और 2024) में 500+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बने हैं। विशेष रूप से यह 10वां ऐसा सीजन बन गया जहां कोहली ने 400 से अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने 2011, 2013, 2015, 2016, 2018, 2019, 2020, 2021 और 2023 में भी ऐसा किया था।
टी-20 विश्व कप के एक सीजन में सर्वाधिक रन
कोहली ने टी-20 विश्व कप 2013-14 में 6 मैचों में 106.33 की औसत और 129.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 319 रन बनाए थे। उस सीजन में उन्होंने 77 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक भी लगाए थे। वह किसी एक सीजन में 300 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। टी-20 विश्व कप 2022 में भी कोहली 300 रन बनाने के बेहद करीब थे। उन्होंने पिछले सीजन में 296 रन बनाए थे।