एशिया कप में विराट कोहली की सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में 8वीं बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।
इस साल का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप से ठीक पहले इसका आयोजन किया जाएगा।
टूर्नामेंट में जिन बल्लेबाजों पर नजर रहेगी उनमें विराट कोहली का नाम सबसे आगे है।
ऐसे में आइए एशिया कप क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर डालते हैं।
#1
पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी 183 रन की पारी
एशिया कप के इतिहास में सिर्फ एक बार 150 से ज्यादा का व्यक्तिगत स्कोर किसी बल्लेबाज ने बनाया है।
साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के बल्ले से यह पारी निकली थी। 330 रनों का पीछा करते हुए गौतम गंभीर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे।
कोहली तीसरे नंबर पर आए और जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 148 गेंद में 183 रन बनाए और भारत को 6 विकेट से जीत मिली। यह सचिन तेंदुलकर का अंतिम वनडे भी था।
#2
श्रीलंका के खिलाफ फिर लगाया शतक
साल 2012 के एशिया कप में कोहली कमाल के फॉर्म में थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद अगले ही मैच में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक और शानदार शतक जड़ दिया।
उन्होंने लगातार दूसरे मुकाबले में शतक जड़ते हुए 120 गेंदों में 108 रन बनाए और भारत ने बांग्लादेश के मीरपुर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 303/3 का स्कोर खड़ा कर दिया था।
भारत को इस मैच में 50 रन से जीत मिली थी।
#3
बांग्लादेश के खिलाफ खेली कप्तानी पारी
महेंद्र सिंह धोनी चोट के कारण साल 2014 का एशिया कप नहीं खेल पाए थे। कोहली इस टूर्नामेंट में भारत के कप्तान थे।
280 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 60 रन के अंदर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज खो दिए थे।
कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर बांग्लादेश के खिलाफ पारी को संभाला।
भारतीय कप्तान इस साझेदारी में आक्रामक रहे और उन्होंने 122 गेंदों में 136 रन बनाए। इससे टीम को 6 विकेट से जीत मिली।
#4
पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी साहसिक पारी
साल 2016 के टी-20 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 84 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 8 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे।
अब मामूली सा दिखने वाला लक्ष्य चुनौतीपूर्ण लग रहा था, लेकिन कोहली ने ऐसा होने नहीं दिया। उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया।
हालांकि, वह अपने अर्धशतक से एक चूक गए। कोहली ने 51 गेंदों में 49 रन बनाए और उनके प्रयासों का ही नतीजा था कि भारत को 5 विकेट से जीत मिली।
#5
अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया शानदार शतक
साल 2022 के एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग 3 साल के बाद शतक लगाया था।
उन्होंने पारी की शुरुआत की और विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाए। राशिद खान भी उन्हें रोक नहीं पाए।
कोहली अर्धशतक के बाद और खतरनाक हो गए और छक्के के साथ अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया।
उनकी नाबाद 61 गेंदों में 122 रन की पारी ने भारत को 101 रन से जीत दिलाई थी।