तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के IPL में दर्ज अनोखे रिकॉर्ड्स पर एक नजर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 38वें मैच में गत सोमवार रात राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने IPL में पहली बार 5 विकेट हॉल अपने नाम करते हुए MI की कमर तोड़ दी। उनकी गेंदबाजी ने RR की 9 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच में संदीप ने चोट के बाद वापसी की थी। आइए IPL में उनके कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
पावरप्ले में 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज
संदीप 2020 के सीजन में जहीर खान के बाद पावरप्ले में 50 IPL विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे। हालांकि, उनके पास ज्यादा गति नहीं है, लेकिन गेंद को स्विंग करने की कला ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को परेशान किया है। उनके वर्तमान में पावरप्ले में कुल 57 विकेट हैं और वह इस मामले में भुवनेश्वर कुमार (61) के बाद दूसरे स्थान पर है। बता दें कि संदीप ने IPL 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रतिनिधित्व किया था।
PBKS के लिए 50 विकेट पूरे करने वाले पहले तेज गेंदबाज
IPL 2016 में संदीप किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए 50 विकेट पूरे करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे। कुल मिलाकर, उन्होंने PBKS के लिए 61 मैचों में 18.42 की औसत से 73 विकेट लिए हैं। अब तक केवल लेग स्पिनर पीयूष चावला (84) ने PBKS के लिए सर्वाधिक विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाजों में PBKS के लिए विकेट लेने के मामले में अर्शदीप सिंह (67) और मोहम्मद शमी (58) संदीप से पीछे हैं।
विराट कोहली के खिलाफ दबदबा
संदीप का IPL इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली का बड़ा दबदबा रहा है। इसका कारण है कि संदीप ने 15 मुकाबलों में 7 बार कोहली को अपना शिकार बनाया है। उनसे अधिक बार कोई भी गेंदबाज कोहली को आउट नहीं कर पाया है। कोहली अब तक संदीप के खिलाफ 67 गेंदों पर 87 रन बनाने में सफल रहे हैं। खास बात यह है कि संदीप के खिलाफ कोहली 4 बार तो पावरप्ले में ही आउट हुए हैं।
खतरनाक तिकड़ी को आउट करने वाले एकमात्र गेंदबाज
RCB की ओर से क्रिस गेल, कोहली और एबी डिविलियर्स की खतरनाक तिकड़ी ने 7 IPL सीजन में एकसाथ खेली है, लेकिन एक ही मैच में तीनों को किसी एक गेंदबाज द्वारा आउट करने की घटना केवल एक बार हुई है। यह कारनामा भी संदीप शर्मा के नाम ही दर्ज है। उन्होंने IPL 2017 में बेंगलुरु में खेले गए मैच में इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों को पावरप्ले में ही अपना शिकार बना लिया था।
RR के लिए IPL में 5 विकेट हॉल लेने वाले चौथे खिलाड़ी
संदीप IPL में RR के लिए 5 विकेट हाॅल लेने वाले केवल चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सोहेल तनवीर, जेम्स फॉकनर (2 बार) और युजवेंद्र चहल ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। विशेष रूप से, संदीप के नाम अब IPL में RR के लिए तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी दर्ज हो गया है। वह इस मामले में केवल तनवीर (2008 में 6/16) और फॉकनर (2013 में 5/16) से ही पीछे हैं।