Page Loader
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की इस साल की प्रमुख उपलब्धियों पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार जीता विश्व कप का खिताब (तस्वीर: एक्स/@marnus3cricket)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की इस साल की प्रमुख उपलब्धियों पर एक नजर

Nov 20, 2023
04:19 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में पैट कमिंस के नेतृत्व वाली कंगारू टीम ने मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह इस साल ऑस्ट्रेलिया का दूसरा ICC खिताब रहा। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसी साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) भी अपने नाम की। आइए इस साल कंगारू टीम की उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं।

वनडे

भारत को उसके घर पर वनडे सीरीज में हराया

ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल मार्च में मेजबान भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया था। उस सीरीज के पहले मैच में हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए अगले 2 मैच जीते। भारत की पिछले 4 साल में घर में यह पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज हार रही। गौरतलब हो कि 2019 में भारत ने अंतिम सीरीज ऑस्ट्रेलिया (3-2, 2019) के खिलाफ ही गंवाई थी।

WTC

WTC खिताब पर जमाया कब्जा

इसी साल जून में ऑस्ट्रेलिया ने WTC के दूसरे चक्र के फाइनल में भारत को 209 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (163) और स्टीव स्मिथ (121) के शतकों की बदौलत सभी विकेट खोकर 469 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित की और भारतीय टीम 5वें दिन 234 रन पर सिमट गई।

जानकारी

सभी ICC टूर्नामेंट जीतने वाले पहली टीम बनी थी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया चारों ICC ट्रॉफी में कब्जा जमाने वाली विश्व की पहली टीम बनी थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत चुकी है।

एशेज

ऑस्ट्रेलिया का एशेज पर बरकरार रहा कब्जा

इसी साल जून-जुलाई में इंग्लैंड की धरती पर एशेज सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई और ऑस्ट्रेलिया ने एशेज अपने पास बरकरार रखा। उस सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करते हुए बढ़त ले ली थी। इसके बाद मेजबान इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में जीत हासिल की और चौथा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ रहा। सीरीज का आखिरी टेस्ट भी इंग्लैंड ने ही जीता, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का एशेज पर कब्जा बरकरार रहा।

विश्व कप

ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार जीता विश्व कप का खिताब 

वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 241 रन के लक्ष्य को हेड के शानदार शतक (137) की मदद से हासिल किया। यह ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड छठा खिताब रहा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराया था। लीग स्टेज की बात करें तो कंगारू टीम ने अपने 9 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की थी।