Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: वनडे में भारतीय गेंदबाजों द्वारा बेस्ट प्रदर्शन पर एक नजर

भारत बनाम इंग्लैंड: वनडे में भारतीय गेंदबाजों द्वारा बेस्ट प्रदर्शन पर एक नजर

Mar 23, 2021
08:30 am

क्या है खबर?

भारत ने इंग्लैंड को आखिरी मैच में हराकर टी-20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया है। अब दोनों देशों के बीच 23 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज जीतने में भारतीय गेंदबाजों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद वनडे सीरीज में भी होगी। इस बीच भारतीय गेंदबाजों के इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पांच बेस्ट प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

#1

नेहरा ने विश्व कप में किया अविश्वनीय प्रदर्शन

साल 2003 में हुए विश्व कप में आशीष नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ अविश्वनीय प्रदर्शन किया। उन्होंने डरबन में खेले गए मैच में सिर्फ 23 रन देकर छह विकेट झटके थे। नेहरा की कमाल की गेंदबाजी के दम पर भारत ने 251 रनों के लक्ष्य का आसानी से बचाव किया। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 168 रन ही बना सकी थी। यह विश्व कप में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा बेस्ट प्रदर्शन है। ​

#2

जब कुलदीप ने की कमाल की गेंदबाजी

उस मैच में कुलदीप ने जैसन रॉय, जो रूट, जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो जैसे बड़े इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 2018 में नॉटिंघम में 25 रन देकर छह विकेट झटके थे। यह किसी स्पिनर द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ बेस्ट वनडे प्रदर्शन है। उस मैच में इंग्लैंड ने जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने रोहित शर्मा के नाबाद शतक की बदौलत दो विकेट खोकर हासिल किया था।

#3

जब हरभजन की फिरकी में फंसा इंग्लैंड

हरभजन सिंह ने 2006 में हुए वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसा दिया था। उन्होंने अरुण जेटली स्टेडियम में 31 रन देकर पांच विकेट झटक लिए थे। यह उनका वनडे में बेस्ट प्रदर्शन है। उस मैच में इंग्लैंड की पारी 203 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 164 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। उस मैच में इंग्लैंड ने अपने आखिरी आठ विकेट सिर्फ 44 रनों के अंतराल पर ही खो दिए थे।

#4

​जब श्रीसंत ने वनडे में किया अपना बेस्ट प्रदर्शन

तेज गेंदबाज श्रीसंत ने इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2006 में खेले गए वनडे में 55 रन देकर छह विकेट झटके थे। उस मैच में उन्होंने कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस, मैट प्रायर और ग्रेन जोन्स जैसे ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को आउट किया था। ​ इंग्लैंड ने उस मैच में 288 का स्कोर खड़ा किया था, जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

#5

श्रीनाथ ने अपने वनडे करियर का पहला फाइव विकेट हॉल लिया

जवागल श्रीनाथ ने 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में 41 रन देकर पांच विकेट लिए थे। यह उनके वनडे करियर का पहला फाइव विकेट हॉल था। श्रीनाथ की घातक गेंदबाजी के कारण इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 218 पर ही ढेर हो गई थी। उस मैच में उन्होंने एलेक्स स्टीवर्ट, रॉबिन स्मिथ और माइक गैटिंग जैसे ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को आउट किया था। जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 170 रन ही बना सकी थी।