Page Loader
विदेशों में पाकिस्तान समेत इन बड़ी टीमों को हरा चुकी है बांग्लादेश क्रिकेट टीम
बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को हराया (तस्वीर: एक्स/@BCBtigers)

विदेशों में पाकिस्तान समेत इन बड़ी टीमों को हरा चुकी है बांग्लादेश क्रिकेट टीम

Aug 26, 2024
10:55 am

क्या है खबर?

बीते रविवार (25 अगस्त) को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शिकस्त दी। रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट में बांग्लादेश ने मेजबान टीम को 10 विकेट से हरा दिया। यह बांग्लादेश की विदेशों में (विपक्षी टीमों के घर पर) कुल 7वीं टेस्ट जीत है। इस बीच बांग्लादेश की विदेशों में दर्ज की गई कुछ यादगार टेस्ट जीत के बारे में जानते हैं।

2024

बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट में हराया

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 448/6 के स्कोर पर घोषित की थी। मेजबान टीम से सौद शकील (141) और मोहम्मद रिजवान (171*) ने शानदार शतक लगाए थे। जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 565 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की। बांग्लादेश से मुशफिकुर रहीम ने बड़ा शतक (191) लगाया। दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 146 पर सिमट गई। आखिर में 30 रन के छोटे से लक्ष्य को बांग्लादेश ने आसानी से हासिल किया।

2022 

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में दर्ज की पहली टेस्ट जीत 

2022 में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे के शतक (122) की बदौलत 328 रन बनाए थे। बांग्लादेश से महमूदुल हसन जॉय (78), शांतो (64), मोमिनुल (88) और लिटन दास (86) ने अर्धशतक लगाए और मेहमान टीम ने 458 रन बनाए थे। 130 रनों से पिछड़ने वाली कीवी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 169 रनों पर सिमट गई। आखिर में 40 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने हासिल किया था।

जानकारी

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के घर पर अजेय क्रम को तोड़ा था 

बांग्लादेश के लिए यह जीत इसलिए भी ऐतिहासिक थी क्योंकि उन्होंने कीवी टीम के अपने घर पर चले आ रहे 17 टेस्ट के अजेय क्रम को तोड़ा था। WTC के अंतर्गत इन 17 में से न्यूजीलैंड ने 8 टेस्ट पारी के अंतर से जीते थे।

2017 

बांग्लादेश ने श्रीलंका में जीता अपना पहला टेस्ट

2017 में बांग्लादेश ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को टेस्ट में 4 विकेट से हराया था। पी सारा ओवल में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने दिनेश चांदीमल के शतक की बदौलत 338 रन बनाए थे। जवाब में शाकिब अल हसन ने शतकीय पारी (116) खेली और बांग्लादेश ने 467 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 319 रन बनाते हुए 191 रन का लक्ष्य दिया, जिसे बांग्लादेशी टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल किया।

2009 

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दी थी शिकस्त

जुलाई 2009 में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 95 रन से हराया था। यह बांग्लादेश की विदेशों में पहली टेस्ट जीत थी। किंग्सटाउन में खेले गए मुकाबले में पहले खेलने वाली बांग्लादेश ने अपनी दोनों पारियों में क्रमशः 238 और 345 के स्कोर, जबकि मेजबान टीम ने 307 और 181 के स्कोर किए थे। बांग्लादेश की दूसरी पारी में तमीम इकबाल ने शतक (128) लगाया था और मैच की चौथी पारी के दौरान महमदुल्लाह ने 5 विकेट चटकाए थे।